/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/qdoytRw515NkFudglC7s.jpg)
Utkarsh SFB: उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में आज से कारोबार शुरू हो गया है. (pixabay)
Utkarsh Small Finance Bank Share Listing: उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) के शेयरों की स्टॉक मार्केट में ध्माकेदार एंट्री हुई है. बैंक का शेयर बीएसई पर करीब 40 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ है. जबकि इश्यू के लिए अपर प्राइस बैंड 25 रुपये था. इस लिहाज से शेयर की लिस्टिंग करीब 60 फीसदी प्रीमियम पर हुई है. जिन निवेशकों ने आईपीओ में पैसा लगाया था और उन्हें शेयर मिले थे, उनकी 60 फीसदी रिटर्न स्टॉक लिस्टिंग पर मिला है. फिलहाल बंपर मुनाफे के बाद क्या निवेशकों को बैंक का शेयर बेच देना चाहिए या लंबी अवधि में और मुनाफा कमाने के लिए इसे पोर्टफोलियो में रखे रहना चाहिए.
निवेशक अब क्या करें?
Swastika Investmart के इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट अनुभूति मिश्रा का कहना है कि उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक शेयर ने आज स्टॉक एक्सचेंजों पर जोरदार शुरुआत की. शेयर करीब 40 रुपये पर लिस्ट हुआ जो इश्यू प्राइस 25 रुपये के मुकाबले 60 फीसदी अधिक है. फिलहाल शेयर की मजबूत लिस्टिंग उम्मीद के अनुरूप रही. कंपनी के पास ग्रोथ का एक मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है, और हाल के सालों में इसके वित्तीय प्रदर्शन में सुधार हो रहा है. यह बैंक स्माल फाइनेंस बैंकिंग सेक्टर की ग्रोथ से लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है, क्योंकि इसका फोकस उस आबादी पर है जो फाइनेंस सुविधा से दूर हैं. हालांकि बंपर लिस्टिंग के बाद निवेशक इसमें प्रॉफिट बुक कर सकते हैं. अगर आप एग्रेसिव इन्वेस्टर हैं तो गिरावट आने पर शेयर खरीद सकते हैं.
आईपीओ को निवेशकों ने खूब दिया था भाव
Utkarsh Small Finance Bank के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था. यह आईपीओ ओवरआल 111 गुना सब्सक्राइब हुआ. आईपीओ को हर कैटेगिरी के निवेशकों ने मजबूत रिस्पांस दिया था.बैंक के आईपीओ इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व था और यह कुल 135.71 गुना भरा. आईपीओ में 15 फीसदी नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व था और यह 88.74 गुना भरा. जबकि 10 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व था और यह 78.38 गुना भरा. इस पब्लिक इश्यू में कुल आईपीओ का 1 फीसदी हिस्सा यानी 5 करोड़ शेयर बैंक के कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखा गया था और यह करीब 18 गुना भरा.
कंपनी और आईपीओ के बारे में क्या है पॉजिटिव
ब्रोकरेज हाउस रिलायंस सिक्योरिटीज के अनुसार USFB ग्राहकों के ट्रेंड को समझने के साथ अपने बिजनेस को बेहतर बनाने और अपने कस्टमर सेग्मेंट के लिए उनके पसंद के प्रोडक्ट डेवलप करने के निरंतर प्रयास में है. बैंक की योजना टेक्नोलॉजी, प्रॉसेस और डाटा एनालिटिक्स द्वारा समर्थित प्रोडक्ट ऑफरिंग, कस्टमर सेग्मेंट और जियोग्राफी के डाइवर्सिफिकेशन के जरिए डेवलपमेंट को आगे बढ़ाने का है. पिछले 3 साल में नेट इंटरेस्ट मार्जिन में सुधार हुआ है, जबकि एनपीए में गिरावट है. बैंक की अर्निंग में मजबूत ग्रोथ बनी हुई है. FY23 फाइनेंशियल्स पर, IPO 6.8x P/E और 1.1 गुना P/BV पर वैल्यूड है. ब्रोकरेज ने उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक के आईपीओ पर लंबी अवधि के निवेशकों के लिए सब्सक्राइब रेटिंग दी है.
Titan Company: झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में बढ़ा इस शेयर का ‘Weight’, क्या आपको भी लगाने चाहिए पैसे
कहां होगा फंड का इस्तेमाल
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का कहना है कि अन्य स्मॉल फाइनेंस बैंकों की तुलना में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का प्रोविजन कवरेज इश्यू दूसरा सबसे बड़ा रेश्यो है. बैंक की सेवाएं मुख्य रूप से सेमी-अर्बन और ग्रामीण इलाकों के लिए हैं. मार्च 2023 के अंत तक बैंक का कस्टमर बेस 35.9 लाख कस्टमर्स का रहा है. बाजार से जो पैसे जुटाए जाएंगे, उसका बैंक के टियर -1 पूंजी आधार को बेहतर बनाने और भविष्य की पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा. इसी साल 31 मार्च तक इसका टियर-1 पूंजी आधार 1,844.82 करोड़ रुपये या 18.25 फीसदी था.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)