scorecardresearch

Manyawar IPO: Vedant Fashions के IPO को आखिरी दिन निवेशकों का अच्छा रेस्पॉन्स, 2.57 गुना हुआ सब्सक्राइब

Manyawar IPO: BSE के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के 3,149 करोड़ रुपये के आईपीओ में 6,53,72,718 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जबकि ऑफर पर 2,54,55,388 शेयर थे.

Manyawar IPO: BSE के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के 3,149 करोड़ रुपये के आईपीओ में 6,53,72,718 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जबकि ऑफर पर 2,54,55,388 शेयर थे.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Vedant Fashions IPO subscribed 2.57 times on last day of offer

एथनिक वियर ब्रांड मान्यवर (Manyavar) की पैरेंट कंपनी वेदांत फैशन्स लिमिटेड (Vedant Fashions) के IPO को आखिरी दिन निवेशकों का अच्छा रेस्पॉन्स मिला.

Manyawar IPO: एथनिक वियर ब्रांड मान्यवर (Manyavar) की पैरेंट कंपनी वेदांत फैशन्स लिमिटेड (Vedant Fashions) के IPO को आखिरी दिन निवेशकों का अच्छा रेस्पॉन्स मिला. सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन यानी मंगलवार को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की मदद से यह 2.57 गुना सब्सक्राइब हुआ. हालांकि, सब्सक्रिप्शन के शुरुआती दो दिनों की बात करें तो इसे निवेशकों का कुछ खास रेस्पॉन्स नहीं मिला था. BSE के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के 3,149 करोड़ रुपये के आईपीओ में 6,53,72,718 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जबकि ऑफर पर 2,54,55,388 शेयर थे.

किस कैटेगरी को कितना मिला सब्सक्रिप्शन

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की कैटेगरी को सबसे ज्यादा 7.49 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स के हिस्से को 1.07 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. इसके अलावा, रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RII) के हिस्से को सिर्फ 39 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है.

Advertisment

New Fund Offer: HDFC AMC ने शुरू की दो नई स्कीम, 5000 रुपये से कर सकते हैं निवेश की शुरुआत, चेक करें डिटेल

अन्य जरूरी डिटेल्स

शेयर का अलॉटमेंट 11 फरवरी को होगा, जबकि 14 फरवरी को असफल निवेशकों के खाते में पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे. 15 फरवरी को सफल आवेदकों के डीमैट अकाउंट में शेयर ट्रांसफर हो जाएंगे. 16 फरवरी को कंपनी का स्टॉक बाजार में लिस्ट हो सकता है. Vedant Fashions का IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड होगा. इसके तहत प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरधारक 3,63,64,838 इक्विटी शेयर बेचकर अपनी हिस्सेदारी घटाएंगे. निवेशकों में Rhine Holdings, Kedaara Capital Alternative Investment Fund-Kedaara Capital AIF 1 और प्रमोटर Ravi Modi Family Trust शामिल हैं.

Inox Green Energy Services लाएगी 740 करोड़ का IPO, SEBI में दाखिल किए दस्तावेज

कंपनी के बारे में डिटेल्स

  • शादियों और जश्न के मौके पर पहने जाने वाले कपड़ों के लिए मान्यवर दिग्गज कंपनी है. मान्यवर के अलावा वेदांत फैशन्स त्वमेव, मंथन, मोहे और मेबाज के ब्रांड नाम से देश भर में फैली हुई है.
  • सितंबर 2021 तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक कंपनी के देश भर के 212 शहरों व नगरों में 535 एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट्स (EBOs) हैं. इसके अलावा अमेरिका, कनाडा और यूएई में 11 ईबीओएज हैं.
  • कंपनी के फाइनेंशियल्स की बात करें तो वित्त वर्ष 2020 में इसे 236.4 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) हासिल हुआ था और अगले वित्त वर्ष 2021 में 132.90 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ था. चालू वित्त वर्ष की बात करें तो अप्रैल-सितंबर 2021 छमाही में कंपनी को 98.41 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा मिला.
Ipo