scorecardresearch

Stocks in News: फोकस में रहेंगे HDFC Bank, D-Mart, HCL Tech, Tata Motors, Zomato समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में रखें नजर

Top Trending Stocks Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Top Trending Stocks Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stocks in Focus

Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 13 अक्‍टूबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (pixabay)

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 16 अक्‍टूबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Vedanta, D-Mart, HCL Tech, Tata Motors, HDFC Life, Zomato, NTPC, Ashok Leyland, Lupin, Adani Enterprises, M&M, RIL, DElta Corp, NHPC, Godrej Properties, Indian Bank, Mankind Pharma, Bajaj Finance, Persistent Systems, IDBI Bank जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं तो किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.

HDFC Bank, JFSL

आज यानी 16 अक्‍टूबर को कुछ कंपनियां सितंबर तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनमें HDFC Bank और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड- JFSL भी शामिल हैं. नतीजो से पहले आज इनके शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है.

Vedanta

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु के तूतीकोरिन में अपनी स्टरलाइट कॉपर इकाई को बंद करने से संबंधित वेदांता समूह की याचिका को 29 नवंबर को सुनवाई के लिए लिस्‍ट किया है. कोर्ट की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, वेदांता समूह की याचिका पर 29 नवंबर को सुनवाई होगी. प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने 9 अक्टूबर को कंपनी के अधिवक्ता को आश्वास्त किया कि उसने रजिस्ट्रार को समूह की याचिका पर सुनवाई के लिए दो तारीखें तय करने का निर्देश दिया.

D-Mart

रिटेल सीरीज डी-मार्ट की परिचालन करने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का मुनाफा 9.09 फीसदी घटकर 623.35 करोड़ रुपये रहा. सामान्य माल और परिधान कारोबार से कम योगदान के कारण सकल मार्जिन प्रभावित हुआ. कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 685.71 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. इस दौरान परिचालन से आने वाला रेवेन्‍यू 18.66 फीसदी बढ़कर 12,624.37 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 10,638.33 करोड़ रुपये था.

HCL Tech

सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज (एचसीएल टेक) ने अपने कर्मचारियों को हफ्ते में कम से कम तीन दिन ऑफिस आकर काम करने को कहा है. कंपनी मैनेजमेंट के अनुसार लगातार ऑफिस से दूर रहकर काम करना बिल्कुल भी अच्छा विचार नहीं है. उन्होंने कहा कि ये तीन दिन कौन से होंगे, इस पर कंपनी कर्मचारियों को कुछ लचीलापन दे रही है. मैनेजमेंट की यह टिप्पणी इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि बड़ी आईटी कंपनियां ‘वर्क फ्रॉम होम’ (डब्ल्यूएफएच) की जगह ऑफिस आकर काम करने को प्रोत्साहन दे रही हैं.

Tata Motors

घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने कहा कि वह सहयोगी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (टीटीएल) में अपनी 9.9 फीसदी हिस्सेदारी 1,613.7 करोड़ रुपये में टीपीजी राइज क्लाइमेट को बेचने जा रही है. टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि उसने इस संबंध में एक शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौते के तहत टीपीजी राइज क्लाइमेट को 1,613.7 करोड़ रुपये में टीटीएल की 9.9 फीसदी हिस्सेदारी बेची जाएगी. इस सौदे के तहत वाहन डिजाइन कंपनी टीटीएल का इक्विटी मूल्य 16,300 करोड़ रुपये आंका गया है.

HDFC Life

निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी एचडीएफसी लाइफ का मुनाफा चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में 15 फीसदी बढ़कर 377 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि कुल प्रीमियम आय 12 फीसदी बढ़कर 26,613 करोड़ रुपये हो गई. इंडस्‍ट्री में 21 फीसदी की गिरावट के मुकाबले नए व्यवसाय की प्रीमियम आय 11 फीसदी बढ़कर 12,970 करोड़ रुपये रही. कुल प्रीमियम आय में से व्यक्तिगत प्रीमियम आय 11 फीसदी बढ़कर 4,478 करोड़ रुपये रही.

Zomato

ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने की सुविधा देने वाला मंच जोमैटो और रेस्तरां भागीदार मैकडॉनल्ड्स पर शाकाहारी भोजन की जगह मांसाहारी भोजन की कथित गलत डिलिवरी के लिए एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. जोधपुर के जिला उपभोक्ता विवाद निपटान मंच ने दोनों पर यह जुर्माना लगाया. जोमैटो ने कहा कि वह वकीलों की सलाह पर आदेश के खिलाफ अपील दायर करने की प्रक्रिया में है.

NTPC

देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) प्रमुख ऊर्जा कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड के साथ संयुक्त उपक्रम (जेवी) में नवीकरणीय बिजली संयंत्र स्थापित करने के लिए 1,660.15 करोड़ रुपये का इक्विटी निवेश करेगी. आईओसी ने अपनी रिफाइनरियों की बिजली जरूरतों को पूरा करने के लिए एनटीपीसी के साथ जून में 50:50 अनुपात में ज्‍वॉइंट वेंचर कंपनी स्थापित की थी.

Ntpc Tata Motors Vedanta Hdfc Bank Hcl Ril Stocks In Focus