/financial-express-hindi/media/post_banners/sUsdFYzbqzzHGNfsrI4g.jpg)
वेदांता लिमिटेड ने शुक्रवार को मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजों का एलान किया है.
Vedanta Q3 Result: मेटल सेक्टर की लीडिंग कंपनी वेदांता लिमिटेड ने शुक्रवार को मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजों का एलान किया है. वित्त वर्ष 2021-22 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 26.2 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 4,164 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 3,299 करोड़ रुपये था. वेदांता लिमिटेड ने BSE फाइलिंग में बताया है कि अक्टूबर-दिसंबर की अवधि के दौरान इसकी कंसोलिडेटेड इनकम बढ़कर 34,674 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की अवधि में 23,621 करोड़ रुपये थी.
कंपनी का बयान
कंपनी के CEO सुनील दुग्गल ने कहा, "हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमने पिछले तीन महीनों में ESG ट्रांसफॉर्मेशन को आगे बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं जो पिछली तिमाही में निर्धारित किए गए थे. प्लेनेट को बदलने और 2050 या उससे पहले नेट-जीरो कार्बन इमिशन बनने की प्रतिबद्धता के साथ, रिन्यूएबल एनर्जी, फ्यूल स्विच, वृक्षारोपण और वनीकरण पर फोकस किया जा रहा है, जिससे कारोबार में डीकार्बोनाइजेशन की गति बढ़ गई है.”
उन्होंने आगे कहा कि कंपनी ने बेस्ट-इन-क्लास एक्सपर्टाइज लाने और कम्यूनिटीज व वर्कप्लेस को बदलने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करने की दिशा में काम किया है और इसके लिए कई साझेदारियां की हैं.