scorecardresearch

Venus Pipes & Tubes के IPO में किया है निवेश? ग्रे मार्केट के समझें संकेत, ऐसे चेक करें शेयर अलॉटमेंट

Venus Pipes & Tubes के शेयर मंगलवार, 24 मई को स्टॉक एक्सचेंज BSE और NSE पर लिस्ट हो सकते हैं.

Venus Pipes & Tubes के शेयर मंगलवार, 24 मई को स्टॉक एक्सचेंज BSE और NSE पर लिस्ट हो सकते हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Venus Pipes IPO Share Allotment

वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स (Venus Pipes & Tubes) के शेयरों का अलॉटमेंट गुरुवार, 19 मई को हो सकता है.

Venus Pipes & Tubes Share Allotment: स्टेनलेस पाइप और ट्यूब बनाने वाली कंपनी वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स (Venus Pipes & Tubes) के शेयरों का अलॉटमेंट गुरुवार, 19 मई को हो सकता है. कंपनी के शेयर मंगलवार, 24 मई को स्टॉक एक्सचेंज BSE और NSE पर लिस्ट होने की उम्मीद है. अगर आपने भी इस आईपीओ के लिए अप्लाई किया था तो अपना शेयर अलॉटमेंट स्टेटस Link Intime India Private Limited या BSE की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

यह आईपीओ 11 मई से 13 मई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. इस इश्यू के लिए 310-326 रुपये का प्राइस बैंड रखा गया था. इस आईपीओ को निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी और रिटेल इन्वेस्टर्स के दम पर यह आखिरी दिन 16.31 गुना सब्सक्राइब हुआ. NSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, इस इश्यू को 5,79,48,730 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जबकि ऑफर पर 35,51,914 शेयर थे.

Advertisment

GST Portal: अप्रैल के जीएसटी पेमेंट की बढ़ सकती है डेडलाइन, तकनीकी खामी दूर करने के लिए इंफोसिस को निर्देश

ग्रे मार्केट में क्या है भाव

वीनस पाइप्स के शेयर का भाव ग्रे मार्केट (GMP) में आज 25 रुपये पर है. इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 326 रुपये है. इस हिसाब से यह आईपीओ 351 रुपये के भाव पर लिस्ट हो सकता है. वीनस पाइप्स आईपीओ का GMP पिछले एक सप्ताह मे 40 रुपये से 20 रुपये के बीच चल रहा है. आप अपना शेयर अलॉटमेंट स्टेटस इस तरह चेक कर सकते हैं.

Link Intime India के जरिए ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

  • निवेशक लिंक इनटाइम इंडिया वेबसाइट के आईपीओ स्टेटस सेक्शन https://linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html में अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद चेक कर सकते हैं.
  • इस पेज पर पहुंचने के बाद Venus Pipes & Tubes –IPO सेलेक्ट करें, जिसका अलॉटमेंट स्टेटस चेक करना है.
  • इसके बाद एप्लीकेशन नंबर या डीपी आईडी/क्लाइंट आईडी या पैन, इन तीनों में से कोई एक विकल्प सेलेक्ट करना होगा जिसकी डिटेल्स के जरिए अलॉटमेंट चेक करना है.
  • अगर एप्लीकेशन नंबर चुना है तो एप्लीकेशन टाईप चुनकर एप्लीकेशन नंबर भरें. अगर डीपी आईडी/क्लाइंट आईडी चुना है तो डिपॉजिटरी चुनें और डीपीआईपी, क्लाइंट आईडी भरें. अगर पैन चुना है तो पैन भरें.
  • कैप्चा भरकर सबमिट करें.
  • जितने शेयरों के लिए अप्लाई किया गया था और कितने शेयर अलॉट हुए हैं, इसकी जानकारी स्क्रीन पर दिखने लगेगी.

UPI के ज़रिए पेमेंट करते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान, नहीं होंगे कभी धोखाधड़ी के शिकार

बीएसई की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट

  • निवेशक स्टॉक एक्सचेंज बीएसई की वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं.
  • इक्विटी चुनें और ड्राप डाउन मेन्यू में से आईपीओ चुनें.
  • एप्लीकेशन नंबर और पैन भरें.
  • ‘I am not a Robot’ पर क्लिक करें.
  • सर्च टैब पर क्लिक कर स्टेटस डिटेल्स देख सकते हैं कि शेयर आपको अलॉट हुआ है या नहीं.
Ipos Ipo