scorecardresearch

Veranda Learning IPO: पहली बार कोचिंग इंस्टीट्यूट के लिस्ट होने की तैयारी, अगले हफ्ते खुलेगा आईपीओ, चेक करें पूरी डिटेल्स

Veranda Learning IPO: यूपीएसई, सीए, बैंकिंग और अन्य सरकारी परीक्षाओं के लिए ऑफलाइन-ऑनलाइन कोचिंग उपलब्ध कराने वाली वेरांडा लर्निंग सॉल्यूशंस का आईपीओ आने वाला है.

Veranda Learning IPO: यूपीएसई, सीए, बैंकिंग और अन्य सरकारी परीक्षाओं के लिए ऑफलाइन-ऑनलाइन कोचिंग उपलब्ध कराने वाली वेरांडा लर्निंग सॉल्यूशंस का आईपीओ आने वाला है.

author-image
FE Online
New Update
Veranda Learning IPO opens March 29 check price band issue size bid lot size and other details

देश में पहली बार कोई कोचिंग इंस्टीट्यूट मार्केट में लिस्ट होने की तैयारी कर रही है.

Veranda Learning IPO: यूपीएसई, सीए, बैंकिंग और अन्य सरकारी परीक्षाओं के लिए ऑफलाइन-ऑनलाइन कोचिंग उपलब्ध कराने वाली वेरांडा लर्निंग सॉल्यूशंस (Veranda Learning Solutions) का आईपीओ आने वाला है. इसका 200 करोड़ रुपये का आईपीओ अगले हफ्ते 29 मार्च को खुलेगा और निवेशक इसे 31 मार्च तक सब्सक्राइब कर सकेंगे. इस इश्यू के लिए 130-137 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है. पियर्स की बात करें तो वेरांडा लर्निंग सॉल्यूशंस जिस प्रकार के कारोबार में है, उस सेग्मेंट से देश में कोई भी कंपनी घरेलू मार्केट में लिस्टेड नहीं है और अपनी तरह की यह पहली कंपनी होगी. आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल वेरांडा लर्निंग सॉल्यूशंस कर्ज चुकता करने, ग्रोथ और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी.

5G Infra: बिजली के खंभे-ट्रैफिक सिग्नल हो सकते हैं 5जी इंफ्रास्ट्रक्चर का हिस्सा, ट्राई ने पेश किया दिलचस्प प्रस्ताव, जानिए कैसे दोनों पक्षों के लिए होगा यह फायदेमंद

Veranda Learning IPO की डिटेल्स

Advertisment
  • वेरांडा लर्निंग का 200 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 29 मार्च-31 मार्च 2022 के बीच खुला रहेगा.
  • इस इश्यू के तहत सभी नए शेयर जारी होंगे यानी कि ऑफर फॉर सेल के तहत वेरांडा लर्निंग के मौजूदा शेयरधारक अपनी होल्डिंग नहीं कम करेंगे.
  • इश्यू के लिए प्राइस बैंड 130-137 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
  • लॉट साइज 100 शेयरों का है यानी कि प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से निवेशकों को कम से कम 13,700 रुपये लगाने होंगे.
  • शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है.

Tax Harvesting: इक्विटी पर टैक्स देनदारी कम करने का बेहतर तरीका, मुनाफे के साथ नुकसान भी करें एडजस्ट

  • इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स, 10 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों और 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए आरक्षित है.
  • शेयरों का अलॉटमेंट 5 अप्रैल और लिस्टिंग 7 अप्रैल को हो सकती है.
  • इश्यू के लिए रजिस्ट्रा केफिनटेक प्राइवेट लिमिटेड है.
  • नए शेयरों को जारी कर जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकता करने, एजुरेका (Edureka) के अधिग्रहण और ग्रोथ इनीशिएटिव में करेगी.

कंपनी के बारे में डिटेल्स

वेरांडा लर्निंग यूपीएसई, सीए और बैंकिंग जैसी कैरियर वाली सरकारी परीक्षाओं और स्किल बढ़ाने के लिए स्टूडेंट्स, ग्रेजुएट्स, प्रोफेशनल्स और कॉरपोरेट एंप्लाईज को ऑनलाइन और ऑफलाइन कोचिंग ऑफर करती है. चालू वित्त वर्ष के शुरुआती नौ महीनों में यानी अप्रैल-दिसंबर 2021 में वेरांडा लर्निंग में 42,667 स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स इनरोल्ड कराया है जिसमें 16,793 ऑफलाइन मॉडल में और 25,874 ऑनलाइन मॉडल में.

Ipo