/financial-express-hindi/media/post_banners/JAi1lz7JBqntVKpapQuf.jpg)
वेरांडा लर्निंग सॉल्यूशंस (Veranda Learning Solutions) के शेयरों का अलॉटमेंट आज यानी, 5 अप्रैल को हो सकता है.
Veranda Learning IPO Share Allotment: सरकारी परीक्षाओं के लिए ऑफलाइन-ऑनलाइन कोचिंग उपलब्ध कराने वाली वेरांडा लर्निंग सॉल्यूशंस (Veranda Learning Solutions) के शेयरों का अलॉटमेंट आज यानी, 5 अप्रैल को हो सकता है. यह आईपीओ 7 अप्रैल को स्टॉक एक्सचेंज BSE और NSE पर लिस्ट हो सकता है. वेरांडा लर्निंग नए वित्तीय वर्ष 2023 में शेयर बाजारों में लिस्ट होने वाली पहली कंपनी होगी. भारत में ऐसी कोई लिस्टेड कंपनी नहीं है जो वेरांडा लर्निंग सॉल्यूशंस के समान बिजनेस में हो.
200 करोड़ रुपये के इस आईपीओ को इश्यू के आखिरी दिन 3.53 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. वेरांडा लर्निंग सॉल्यूशंस का आईपीओ 29 मार्च से 31 मार्च तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. निवेशक रजिस्ट्रार की वेबसाइट Link Intime India Private Limited या NSE की वेबसाइट पर शेयर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं.
FD vs RD: एफडी और आरडी में निवेश को लेकर हो रही है उलझन? समझें कौन सा विकल्प है बेहतर
Link Intime India के जरिए ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
- निवेशक लिंक इनटाइम इंडिया वेबसाइट के आईपीओ स्टेटस सेक्शन https://linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html में अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद चेक कर सकते हैं.
- इस पेज पर पहुंचने के बाद Veranda Learning Solutions –IPO सेलेक्ट करें, जिसका अलॉटमेंट स्टेटस चेक करना है.
- इसके बाद एप्लीकेशन नंबर या डीपी आईडी/क्लाइंट आईडी या पैन, इन तीनों में से कोई एक विकल्प सेलेक्ट करना होगा जिसकी डिटेल्स के जरिए अलॉटमेंट चेक करना है.
- अगर एप्लीकेशन नंबर चुना है तो एप्लीकेशन टाईप चुनकर एप्लीकेशन नंबर भरें. अगर डीपी आईडी/क्लाइंट आईडी चुना है तो डिपॉजिटरी चुनें और डीपीआईपी, क्लाइंट आईडी भरें. अगर पैन चुना है तो पैन भरें.
- कैप्चा भरकर सबमिट करें.
- जितने शेयरों के लिए अप्लाई किया गया था और कितने शेयर अलॉट हुए हैं, इसकी जानकारी स्क्रीन पर दिखने लगेगी.
बीएसई की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट
- निवेशक स्टॉक एक्सचेंज बीएसई की वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं.
- इक्विटी चुनें और ड्राप डाउन मेन्यू में से आईपीओ चुनें.
- एप्लीकेशन नंबर और पैन भरें.
- ‘I am not a Robot’ पर क्लिक करें.
- सर्च टैब पर क्लिक कर स्टेटस डिटेल्स देख सकते हैं कि शेयर आपको अलॉट हुआ है या नहीं.