scorecardresearch

Vodafone Idea में हिस्सेदारी खरीद सकती हैं अमेजन और वेरिजन कम्युनिकेशंस: रिपोर्ट

रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी कंपनियां 400 करोड़ डॉलर से अधिक में वोडाफोन आइडिया में स्टेक ले सकती हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी कंपनियां 400 करोड़ डॉलर से अधिक में वोडाफोन आइडिया में स्टेक ले सकती हैं.

author-image
Reuters
एडिट
New Update
Vodafone Idea stake sale Verizon Communications Inc and Amazon

The Vodafone Group Plc. and Kumar Mangalam Birla owned company is looking to raise funds to pay its AGR dues.

Vodafone Idea stake sale Verizon Communications Inc and Amazon अप्रैल-जून तिमाही में वोडाफोन आइडिया का घाटा बढ़कर 25,460 करोड़ रुपये हो गया.

दो बड़ी अमेरिकी कंपनिया अमेजन (Amazon) और वेरिजन कम्युनिकेशंस (Verizon Communications) भारतीय टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) में करीब 400 करोड़ डॉलर (करीब 29,600 करोड़ रुपये) में हिस्सेदारी खरीद सकती हैं. इस खबर के बाद वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 10 फीसदी तक की तेजी आई है. अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का घाटा बढ़कर 25,460 करोड़ रुपये हो गया है. मार्च तिमाही में कंपनी को 11,643 करोड़ रुपये का शुद्ध नुकसान हुआ था.

Advertisment

समाचार पत्र मिंट ने गुरुवार को एक रिपोर्ट में बताया कि वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड में हिस्सेदारी खरीदने को लेकर अमेजन और वेरिजन कम्युनिकेशंस की बातचीत आगे बढ़ चुकी है. सुप्रीम कोर्ट के एजीआर को लेकर फैसले के चलते इस पर बातचीत पर ब्रेक लग गया था. हालांकि, अब फिर से डील पर बातचीत शुरू हो गई है. रॉयटर्स को फिलहाल दोनों कंपनियों ने इस पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सरकारी बकाया भुगतान के लिए टेलिकॉम कंपनियों को 10 साल का समय दिया है. हालांकि कंपनियां कम से कम 15 साल का समय मांग रही थी, जिसे कोर्ट ने नहीं माना. बता दें, एजीआर यानी एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू सरकार और टेलिकॉम कंपनियों के बीच का फी-शेयरिंग मॉडल है. 1999 में इसे फिक्स लाइसेंस फी मॉडल से रेवेन्यू शेयरिंग फी मॉडल बनाया था. टेलिकॉम कंपनियों को अपनी कुल कमाई का एक हिस्सा सरकार के साथ शेयर करना होता है.

Domestic Airlines: अब 60% क्षमता के साथ उड़ान भरेंगी घरेलू एयरलाइंस, एविएशन स्टॉक 4.5% तक चढ़े

टेलिकॉम कंपनियों पर 1.69 लाख करोड़ बकाया

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार, टेलिकॉम कंपनियों पर 1.69 लाख करोड़ रुपये का बतौर एजीआर सरकारी बकाया बनता है. इसमें भी 26 हजार करोड़ रुपये दूरसंचार विभाग को मिल गए हैं. मार्च 2020 में एयरटेल पर करीब 26 हजार करोड़ रुपये बकाया है. वोडाफोन-आइडिया पर 55 हजार करोड़ और टाटा टेलीसर्विसेस पर करीब 13 हजार करोड़ रुपये बकाया है.

Idea Cellular Vodafone