/financial-express-hindi/media/media_files/4P6V6C36cdzAr2yMNboJ.jpg)
Vibhor Steel Tubes IPO Price Band: आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 141-151 रुपये प्रति शेयर तय हुआ है. (Pixabay)
Vibhor Steel Tubes IPO GMP, Price Band, Lot Size: आईपीओ मार्केट में एक्शन अगले हफ्ते भी जारी रहने वाला है. जहां 4 कंपनियों के शेयर बाजार में लिस्ट होंगे, वहीं सब्सक्रिप्शन के लिए एक नया आईपीओ खुलेगा. स्टील पाइप और ट्यूब प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी विभोर स्टील ट्यूब्स लिमिटेड (Vibhor Steel Tubes) का आईपीओ 13 फरवरी को खुलेगा. कंपनी के आईपीओ का साइज 72 करोड़ रुपये है. वहीं आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 141-151 रुपये प्रति शेयर तय हुआ है. निवेशकों के पास इसमें 15 फरवरी तक निवेश का मौका होगा. यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इक्विटी इश्यू है.
GMP: ग्रे मार्केट प्रीमियम 79% पहुंचा
विभोर स्टील ट्यूब्स लिमिटेड के आईपीओ (Vibhor Steel Tubes IPO) को लेकर ग्रे मार्केट में खासा क्रेज देखने को मिल रहा है. आईपीओ खुलने से पहले ही कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 120 रुपये के प्रीमियम पर है. यानी अपर प्राइस बैंड 151 रुपये के लिहाज से इसके 271 रुपये पर लिस्ट होने के आसार है. यह प्रीमियम 79 फीसदी है.
कम से कम कितना निवेश
विभोर स्टील ट्यूब्स लिमिटेड के आईपीओ में 1 लॉट में 99 शेयर होंगे. कम से कम 1 लॉट के लिए से निवेशकों को 14,949 रुपये की बोली लगानी होगी. वहीं अधिकतम 13 लॉट या 1287 शेयर के लिए 1,94,337 रुपये की बोली लगा सकते हैं. आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के फाइनेंसिंग के लिए करेगी.
किसके लिए कितना रिजर्व
विभोर स्टील ट्यूब्स लिमिटेड के आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स यानी QIB के लिए इसमें 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. वहीं नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी NII के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व है.
क्या करती है कंपनी
विभोर स्टील ट्यूब्स माइल्ड स्टील ERW ब्लैक और गैल्वेनाइज्ड पाइप, खोखले स्टील पाइप, कोल्ड रोल्ड स्टील (सीआर) स्ट्रिप्स का निर्माता और एक्सपोर्टर है. कंपनी 2 दशकों से अधिक समय से कारोबार में है. स्टील पाइप और ट्यूब का उपयोग कई उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है. मसलन फ्रेम और शाफ्ट के लिए स्टील पाइप, साइकिल फ्रेम के लिए स्टील पाइप, फर्नीचर के लिए स्टील पाइप, शॉकर्स के लिए सीडीडब्ल्यू पाइप, अलग अलग स्ट्रक्चरल उद्देश्यों के लिए स्टील पाइप, इंजीनियरिंग कामों के लिए स्टील पाइप.
कंपनी के पास एक इन-हाउस क्वालिटी टीम है,जिसमें निदेशक मंडल की देखरेख में काम करने वाले 640 कर्मचारी शामिल हैं. क्वालिटी कंट्रोल टीम यह सुनिश्चित करती है कि कच्चे माल के साथ-साथ अंतिम उत्पादों का सभी क्वालिटी स्टैंडर्ड पर परीक्षण हो, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ये इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के अनुरूप हैं.
कंपनी के फाइनेंशियल
फाइनेंशियल ईयर 2021 में विभोर स्टील ट्यूब्स का रेवेन्यू, एक्सपेंस और PAT 511.51 करोड़, 507.35 करोड़ और 0.69 करोड़ रहा था, जो फाइनेंशियल ईयर 2022 में 818.48 करोड़, 803.12 करोड़ और 11.33 करोड़ हो गया. जबकि फाइनेंशियल ईयर 2023 में यह 1114.38 करोड़, 1086.15 करोड़ और 21.07 करोड़ हो गया.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us