scorecardresearch

Videocon चीफ वेणुगोपाल धूत समेत तीन पर 75 लाख का जुर्माना, सेबी की इनसाइडर ट्रेडिंग की जांच में दोषी करार

वीडियोकॉन के शेयरों में गिरावट में वेणुगोपाल धूत और दो अन्य कंपनियों के हाथ होने का आरोप लगाया गया था. शिकायत मिलने पर सेबी ने NSEसे इसकी जांच की मांग की थी.

वीडियोकॉन के शेयरों में गिरावट में वेणुगोपाल धूत और दो अन्य कंपनियों के हाथ होने का आरोप लगाया गया था. शिकायत मिलने पर सेबी ने NSEसे इसकी जांच की मांग की थी.

author-image
FE Online
New Update
Videocon चीफ वेणुगोपाल धूत समेत तीन पर 75 लाख का जुर्माना, सेबी की इनसाइडर ट्रेडिंग की जांच में दोषी करार

मार्केट रेगुलेटर SEBI ने वीडियोकॉन (Videocon) चीफ वेणुगोपाल (Venugopal Dhoot) और दो अन्य पर इनसाइडर ट्रेंडिंग के आरोप में 75 लाख का जुर्माना लगाया है. धूत पर 25 लाख का जुर्माना लगाया गया है. इसके साथ ही Electroparts India और वीडियोकॉन रियल्टी एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को भी 25-25 लाख का जुर्माना देने को कहा गया है. सेबी ने कहा है कि इन तीनों को इस आदेश के मिल जाने के 45 दिन के भीतर यह जुर्माना देना होगा.

वीडियोकॉन के शेयरों में इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप

सेबी के मुताबिक उसने 16 जून 2017 और 13 अक्टूबर 2017 को मिली शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की है. वीडियोकॉन के शेयरों में गिरावट में वेणुगोपाल धूत और दो अन्य कंपनियों के हाथ होने का आरोप लगाया गया था. शिकायत मिलने पर सेबी ने NSEसे इसकी जांच की मांग की थी.

Advertisment

NSE की रिपोर्ट मिलने पर सेबी ने 3 अप्रैल 2017 से लेकर 29 सितंबर 2017 के बीच वीडियोकॉन इंडिया लिमिटेड (VIL) के शेयरों की कीमत की जांच की थी. सेबी ने यह पता करने की कोशिश की थी क्या इस शेयर में इनसाइडर ट्रेडिंग हुआ था या फिर इसमें कुछ कंपनियों ने प्राइस मैन्यूपुलेशन की थी. जांच के दौरान सेबी ने पाया कि इनसाइडर ट्रेडिंग के नियमों का उल्लंघन हुआ है.

Sebi Nse Videocon