/financial-express-hindi/media/post_banners/66pjf3UsQSoRcxUbUqSn.jpg)
विक्रम सोलर सोलर फोटो वोल्टैक (पीवी) मॉड्यूल्स बनाती है. (Image- Vikram Solar)
Vikram Solar IPO: सोलर फोटोवोल्टैक पैनल बनाने वाली कंपनी विक्रम सोलर (Vikram Solar) की योजना आईपीओ के जरिए पैसे जुटाने की है. कंपनी ने इसके लिए बाजार नियामक सेबी (सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) के पास कागजात दाखिल कर दिए हैं. कंपनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक इस आईपीओ के जरिए कंपनी की योजना 1500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने की है. इसके अलावा कंपनी के मौजूदा शेयरधारक ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए 50 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे. इस इश्यू के लिए जेएम फाइनेंशियल और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.
अमेरिका और चीन में भी ऑफिस
विक्रम सोलर लीडिंग डोमेस्टिक मॉड्यूल मैन्यूफैक्चरर है. यह कंपनी सोलर फोटो वोल्टैक (पीवी) मॉड्यूल्स बनाती है और सोलर एनर्जी से जुड़े इंजीनियरिंग, प्रोक्यूरमेंट व कंस्ट्रक्शन सर्विसेज और ऑपरेशंस व मेंटनेंस सर्विसेज मुहैया कराती है. कंपनी का कारोबार न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी फैला हुआ है. इसका एक सेल्स ऑफिस अमेरिका में है और एक प्रोक्यूरमेंट ऑफिस चीन में भी है. 31 दिसंबर 2021 तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इसके पीवी मॉड्यूल्स के ग्राहक 32 देशों में हैं.
एनटीपीसी और हिंदुस्तान पेट्रोलियम समेत देश-विदेशों में हैं ग्राहक
भारत में इसके ग्राहकों की बात करें तो एनटीपीसी, रेज पॉवर इंफ्रा, एएमपी एनर्जी इंडिया, एजूरे पॉवर इंडिया, वेस्ट बंगाल इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी, सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, वेस्ट बंगाल पॉवर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और केवेंटर एग्रो को यह अपने प्रोडक्ट्स की सप्लाई करती है. कंपनी के अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों की बात करें तो यह एएमपी सोलर डेवलपमेंट, सफारी एनर्जी, स्टैंडर्ड सोलर और साउदर्न करेंट को सप्लाई करती है.
FY21 में 1610 करोड़ रुपये का मुनाफा
31 दिसंबर 2021 के आंकड़ों के मुताबिक फ्रेमवर्क एग्रीमेंट/लेटर्स ऑफ इंटेंट समेत कंपनी का ऑर्डर बुक 4870 करोड़ रुपये का रहा. इसमें से 1621 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स/ऑपरेशंस पूरे हो चुके हैं जबकि 3,248 करोड़ रुपये प्रोजेक्ट्स को पूरा किया जाना है. वित्त वर्ष 2020-2021 में कंपनी को 1610 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
(इनपुट: पीटीआई)