/financial-express-hindi/media/post_banners/WCXS4jnDmBmrhk896gGH.webp)
आईपीओ निवेशकों के लिए खुशखबरी है.
Upcoming IPO: अगर आप आईपीओ में निवेश करना पसंद करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. विक्रम सोलर (Vikram Solar) के आईपीओ को मार्केट रेगुलेटर की मंजूरी मिल गई है. इस आईपीओ के तहत, 1500 करोड़ रुपये तक के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा, शेयरहोल्डर्स द्वारा 50 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के तहत की जाएगी. विक्रम सोलर ने मार्च में बाजार नियामक के साथ आईपीओ कागजात दाखिल किए थे. कंपनी को 10 अगस्त को ऑब्जर्वेशन लेटर प्राप्त हुआ है. किसी भी कंपनी को आईपीओ लाने से पहले सेबी का ऑब्जर्वेशन लेटर हासिल करना जरूरी होता है.
Pre-Owned Car Loan: पुरानी कार खरीदने के लिए चाहिए लोन? तो इन 5 बातों का जरूर रखें ध्यान
यहां होगा फंड का इस्तेमाल
ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार, नए इश्यू से प्राप्त फंड का इस्तेमाल 2,000 मेगावाट की वार्षिक उत्पादन क्षमता के साथ एक इंटीग्रेटेड सोलर सेल और सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करने के लिए किया जाएगा.
जानें कंपनी के बारे में
- विक्रम सोलर एक लीडिंग डोमेस्टिक मॉड्यूल मैन्युफैक्चरर है. यह सोलर फोटो-वोल्टिक (PV) मॉड्यूल प्रोड्युस करती है और एक इंटीग्रेटेड सोलर एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर है.
- यह कंपनी इंजीनियरिंग, खरीद और कंस्ट्रक्शन (EPC) सर्विसेज और ऑपरेशन व मेंटेनेंस (O&M) सर्विसेज प्रदान करती है.
- कंपनी ने 31 दिसंबर, 2021 तक 32 देशों में ग्राहकों को सौर पीवी मॉड्यूल की आपूर्ति की है.
- कंपनी के पास दिसंबर, 2021 तक 4,870 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक थी. कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे.
(इनपुट-पीटीआई)