scorecardresearch

Vistara Offer: सिर्फ 1299 रुपये में करें हवाई सफर, बुकिंग के लिए 2 दिन तक खुला है ये ऑफर

विस्तारा ने अपने छठे सालगिरह पर हवाई यात्रियों के लिए खास ऑफर 'द ग्रेट सिक्स्थ एनिवर्सरी सेल' पेश किया है.

विस्तारा ने अपने छठे सालगिरह पर हवाई यात्रियों के लिए खास ऑफर 'द ग्रेट सिक्स्थ एनिवर्सरी सेल' पेश किया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
vistara airline announces discount ticket sale on completion of six years of flying in domestic route

विस्तारा एयरलाइंस ने अपने छठे सालगिरह पर हवाई यात्रियों के लिए खास ऑफर पेश किया है.

अगर आपको हवाई यात्रा का शौक है तो विस्तारा का यह ऑफर आपके लिए है. विस्तारा ने अपने छठें सालगिरह पर हवाई यात्रियों के लिए खास ऑफर 'द ग्रेट सिक्स्थ एनिवर्सरी सेल' पेश किया है. इस ऑफर के तहत हवाई यात्रियों को इकोनॉमी क्लास के लिए 1299 रुपये में देश भर में यात्राओं के लिए हवाई टिकट बुकिंग कराने का मौका मिलेगा. प्रीमियम इकोनॉमी की टिकट बुकिंग 2099 रुपये और बिजनस क्लास का टिकट 5999 रुपये से कर सकते हैं. हालांकि इस ऑफर के तहत सिर्फ दो दिनों के भीतर ही बुकिंग कर सकते हैं. यह आफर 8 जनवरी और 9 जनवरी की बुकिंग पर है. इन बुकिंग के जरिए 25 फरवरी से 30 सितंबर तक देश में यात्रा कर सकेंगे.

सितंबर तक की यात्रा के लिए विस्तारा का ऑफर

Advertisment

विस्तारा के 'द ग्रैंड सिक्स्थ एनीवर्सरी सेल' के तहत हवाई यात्री सिर्फ दो दिन ही टिकट बुकिंग करा सकते हैं. यह ऑफर 8 जनवरी और 9 जनवरी को बुकिंग के लिए खुला है. इस ऑफर के तहत 8 जनवरी 2021 को 00:01 बजे से लेकर 9 जनवरी 2021 की रात 23:59 बजे तक हवाई टिकट बुकिंग करा सकेंगे. यह बुकिंग 25 फरवरी 2021 से लेकर 30 सितंबर 2021 तक की यात्रा के लिए उपलब्ध है. विस्तारा की वेबसाइट्स पर दी गई जानकारी के मुताबिक ऑफर पर ब्लैकआउट डेट्स अप्लाई होगा. ब्लैकआउट डेट्स का मतलब ऐसे दिन होते हैं, जिस दिन यात्रियों की भारी संख्या के चलते किसी भी प्रकार के ऑफर उपलब्ध नहीं होते हैं.

यह भी पढ़ें- SBI-IOCL ने लॉन्च किया रूपे डेबिट कार्ड

ऑफर के तहत हवाई किराए पर छूट

इस ऑफर के तहत बगडोगरा से डिब्रूगढ़ का इकोनॉमी फेयर 1496 रुपये, प्रीमियम इकोनॉमी फेयर 2099 रुपये और बिजनस क्लास फेयर 5999 रुपये से शुरू है. दिल्ली से लखनऊ के लिए इकोनॉमी क्लास का किराया 1846 रुपये, प्रीमियम क्लास का किराया 3096 रुपये और बिजनस क्लास का किराया 11,666 रुपये से शुरू है. अहमदाबाद से मुंबई का इकोनॉमी क्लास फेयर 1866 रुपये, प्रीमियम इकोनॉमी फेयर 2946 रुपये और बिजनस क्लास फेयर 12966 रुपये से शुरू है. विस्तारा एयरलाइंस की सिक्स्थ एनिवर्सरी पर ऑफर को देखने के लिए इस लिंक https://bit.ly/2LxdTY5 पर जा सकते हैं.

Vistara