scorecardresearch

Stocks in News : आज किसी न किसी खास वजह से चर्चा में रहने वाले शेयरों की फुल लिस्‍ट, इंट्राडे में दिखेगा जमकर एक्‍शन

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Banking Sector, Banking Stocks, Financial Sector, Financial stocks, best banking stocks, banking stocks to buy

Trending Stocks Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 14 नवंबर 2024 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)

Stocks in Focus Today : आज यानी 14 नवंबर 2024 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Vodafone Idea, Eicher Motors, Apollo Tyres, Tata Communications, Hero MotoCorp, NALCO, Torrent Power, Kalyan Jewellers, Deepak Nitrite, NBCC, Sun TV, PI Industries, Dilip Buildcon, Wipro, Grasim Industries, Glenmark Pharma, Ipca Lab, Bajaj Healthcare, Bharat Dynamics, Hindustan Aeronautics, Bharat Forge, Muthoot Finance, Anupam Rasayan India, Balaji Amines, ITI, Lemon Tree Hotels, Nazara Technologies और Sobha जैसे शेयर शामिल हैं. 

Hero MotoCorp

आज Hero MotoCorp के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इसके अलावा आज ही Grasim Industries, Glenmark Pharma, Ipca Lab, Bajaj Healthcare, Bharat Dynamics, Hindustan Aeronautics, Bharat Forge, Muthoot Finance, Anupam Rasayan India, Balaji Amines, ITI, Lemon Tree Hotels, Nazara Technologies और Sobha के भी नतीजे जारी किए जाएंगे. 

Vodafone Idea

Advertisment

वोडाफोन आइडिया का घाटा कम होकर सितंबर तिमाही में 7175.9 करोड़ रुपये रह गया है. इसका मुख्य कारण जुलाई में शुल्क दरों में बढ़ोतरी के बाद प्रति ग्राहक औसत कमाई (एआरपीयू) में बढ़ोतरी है. हालांकि, इसके कारण कंपनी को तिमाही आधार पर ग्राहकों का नुकसान उठाना पड़ा. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का घाटा 8746.6 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी की आय 1.8 फीसदी बढ़कर 10,918.1 करोड़ रुपये रही. 

Eicher Motors

आयशर मोटर्स का मुनाफा सितंबर तिमाही में 8 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1100 करोड़ रुपये रहा है. सभी कारोबारी खंडों में मजबूत बिक्री के कारण मुनाफा बढ़ा है. सितंबर तिमाही में परिचालन आय 4263 करोड़ रुपये रही, जो उसका दूसरी तिमाही का बेस्‍ट आमदनी आंकड़ा है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 4115 करोड़ रुपये थी. सितंबर तिमाही में आयशर मोटर्स की प्रमुख कंपनी रॉयल एनफील्ड ने 2,25,317 मोटरसाइकिल बेचीं. 

Apollo Tyres

अपोलो टायर्स का मुनाफा सितंबर तिमाही में 37 फीसदी घटकर 297 करोड़ रुपये रहा है. इस टायर निर्माता कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 474 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. परिचालन आय 6,437 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 6,280 करोड़ रुपये थी. 

Tata Communications 

ट्रांजेक्शन सॉल्यूशंस इंटरनेशनल इंडिया (टीएसआई इंडिया) लगभग 330 करोड़ रुपये में टाटा कम्युनिकेशंस की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस पेमेंट सॉल्यूशंस लिमिटेड (टीसीपीएसएल) की शत-फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी. इसके लिए दोनों कंपनियों में शेयर खरीद समझौता हुआ है. टीसीपीएसएल एक भारत में गठित कंपनी है और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के साथ व्हाइट लेबल एटीएम संचालक के रूप में पंजीकृत है. 

Kalyan Jewellers

कल्याण ज्वेलर्स का मुनाफा सितंबर तिमाही में 3.37 फीसदी घटकर 130.32 करोड़ रुपये रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 134.87 करोड़ रुपये रहा था. परिचालन आय 37.39 फीसदी बढ़कर 6,065.48 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,414.53 करोड़ रुपये थी.  कंपनी ने कहा कि सितंबर तिमाही के दौरान भारत में सीमा शुल्क में कमी के कारण उसे 69 करोड़ रुपये का एकमुश्त घाटा हुआ.

Deepak Nitrite

कंपनी की शाखा दीपक केम टेक ने 5,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ पॉलीकार्बोनेट रेजिन बनाने के लिए ट्रिनसेओ के सहयोगियों के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए.

stocks to watch Stocks in Focus Today Stocks in New Stocks In Focus