/financial-express-hindi/media/media_files/WLmbk7PDnejTPWZIECgv.jpg)
VI FPO Price Band: कंपनी ने प्राइस बैंड 10-11 रुपए प्रति शेयर फिक्स किया है. यह पब्लिक ऑफर पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. (Reuters)
Vodafone Idea FPO Subscription Status/ GMP : वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के फॉलो-ऑन-पब्लिक (FPO) को अबतक निवेशकों की ओर से सुस्त रिस्पांस मिला है. यह इश्यू अपनू देसरे दिन 12:30 बजे तक 34 फीसदी ही सब्सक्राइब हो पाया है. पहले दिन यह 26 फीसदी ही भरा था. हालांकि सब्सक्रिप्शन के लिए 22 अप्रैल आखिरी दिन है. ऐसे में आगे इसमें सुधार आ सकता है. एफपीओ का साइज 18,000 करोड़ रुपये का है और यह देश का सबसे बड़ा फॉलो-ऑन-पब्लिक है. कंपनी अपने बिजनेस में मजबूती लाने के लिए यह एफपीओ ले आई है. तो क्या इसमें मुनाफे के लिए सब्सक्राइब करना चाहिए या दूर रहना चाहिए.
सब्सक्रिप्शन स्टेटस
वोडाफोन आइडिया के एफपीओ को अबतक 34 फीसदी सब्सकिप्शन मिला है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा अबतक 67 फीसदी भरा है. नॉन इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 45 फीसदी भरा है. वहीं रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा अभी 10 फीसदी ही भरा है. हालांकि एंकर निवेशकों की ओर से इसे 100 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला था.
Vodafone Idea FPO GMP
Vodafone Idea के एफपीओ के जीएमपी की बात करें तो यह 1.40 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 11 रुपये के लिहाज से जारी किए गए फ्रेश शेयरों की लिस्टिंग 12.40 रुपये पर यानी 12.70 फीसदी प्रीमियम पर हो सकती है.
FPO के बारे में
कंपनी ने प्राइस बैंड 10-11 रुपए प्रति शेयर फिक्स किया है. यह पब्लिक ऑफर (Vodafone Idea FPO) पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. इस एफपीओ का 50 फीसदी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व है. जबकि 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स और 35 फीसदी हिस्सा रिटेल इंवेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है. इस एफपीओ में निवेशक कम से कम 1298 इक्विटी शेयर और उसके बाद 1298 शेयर के मल्टीपल्स में बोली लगा सकते हैं. यानी रिटेल निवेशकों को कम से कम 12980 रुपए निवेश करना होगा.
क्या करना चाहिए सब्सक्राइब (Subscribe Vodafone Idea FPO)
ब्रोकरेज हाउस आईआईएफएल सिक्योरिटीज ने इस एफपीओ को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी में इक्विटी निवेश के परिणामस्वरूप 45000 करोड़ रुपये की फंडिंग होने की संभावना है और इससे वोडाफोन आइडिया को पियर्स के साथ 4जी कवरेज/क्षमता अंतर को कम करने में सक्षम होना चाहिए. इससे न सिर्फ नुकसान को रोका जा सकेगा, बल्कि 2जी यूजर्स को 4जी में तेजी से अपग्रेड करने में भी मदद मिलेगी. इस अपग्रेड के साथ डायरेक्ट टैरिफ बढ़ोतरी से कंपनी का एआरपीयू 3QFY24 में 145 रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 27 में 241 रुपये हो जाना चाहिए. अगर हम मान लें कि 35000 करोड़ रुपये का सरकारी बकाया इक्विटी में परिवर्तित हो रहा है, तो जून-25 टारगेट प्राइस 14 रुपये/शेयर आता है. ब्रोकरेज ने शेयर में रेटिंग अपग्रेड कर ADD कर दिया है.
सब्सक्राइबर को रोकने में मदद
ब्रोकरेज हाउस आईआईएफएल सिक्योरिटीज का कहना है कि हम Vodafone PLC द्वारा इंडस में 21 फीसदी हिस्सेदारी बेचने और उन लेंडर्स को भुगतान करने के बाद वीआई में 6000-7000 करोड़ रुपये डालने की संभावना से इनकार नहीं करते हैं, जिनके पास उसने इंडस के शेयर गिरवी रखे हैं. एफपीओ प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, 18000 करोड़ रुपये में से 12700 करोड़ रुपये कैपेक्स (4 जी कवरेज, क्षमता और 5 जी कवरेज) के लिए आवंटित किए जाएंगे, 2300 करोड़ रुपये पिछले नीलामी बकाया के लिए और 3000 करोड़ रुपये सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए आवंटित किए जाएंगे.
ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि 20000 करोड़ रुपये का इक्विटी निवेश (अगर सफल रहा) डेट रेजिंग (अनुमानित 25000 करोड़ रुपये) का रास्ता खोलेगा. इससे कंपनी को कैपेक्स बढ़ाने और पियर्स की तुलना में कवरेज और क्षमता के अंतर को कम करने में मदद मिलेगी. ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY25-27 में 55000 करोड़ रुपये से अधिक का कैपेक्स होगा. इससे सब्सक्राइबर को रोकने में मदद मिलेगी.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)