scorecardresearch

Vodafone Idea ने किया आगाह: अगर TRAI ने दरें नहीं कीं तय तो कई टेलिकॉम कंपनियां होंगी बाहर

वोडाफोन आइडिया ने हाल में ट्राई को भेजे पत्र में दूरसंचार क्षेत्र के गहरे वित्तीय संकट का उल्लेख किया है.

वोडाफोन आइडिया ने हाल में ट्राई को भेजे पत्र में दूरसंचार क्षेत्र के गहरे वित्तीय संकट का उल्लेख किया है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Vodafone Idea ने किया आगाह: अगर TRAI ने दरें नहीं कीं तय तो कई टेलिकॉम कंपनियां होंगी बाहर

Vodafone Idea has warned that the Indian telecom market may move towards a position of virtual monopoly and exit of many Telecom service providers if Trai does not intervene in tariff fixation

संकट में फंसी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने आगाह किया है कि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने दरें तय करने के मामले में यदि हस्तक्षेप नहीं किया तो दूरसंचार बाजार ‘एक प्रकार से एकाधिकार’ की स्थिति में पहुंच जाएगा. वोडाफोन आइडिया ने हाल में ट्राई को भेजे पत्र में दूरसंचार क्षेत्र के गहरे वित्तीय संकट का उल्लेख किया है. इससे दूरसंचार कंपनियों की आय काफी घट गई है.

Advertisment

वोडाफोन आइडिया ने कहा कि पिछले तीन साल के दौरान आधा दर्जन ऑपरेटर बाजार से बाहर हुए हैं. इन ऑपरेटरों ने या तो मौजूदा दूरसंचार सेवा प्रदाताओं (टीएसपी) के साथ विलय किया है या खुद को दिवालिया घोषित किया है. आगे कहा कि यदि दूरसंचार क्षेत्र के वित्तीय संकट का लघु अवधि में हल नहीं निकाला गया, तो इससे और ऑपरेटर दिवालिया हो सकते हैं और बाजार से बाहर निकल सकते हैं. इससे बाजार में एकाधिकार की स्थिति पैदा हो जाएगी और प्रतिस्पर्धा नदारद हो जाएगी.

Airtel ने दो साल के लिए न्यूनतम कीमत की वकालत की

वोडाफोन आइडिया पर समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) का 53,000 करोड़ रुपये का बकाया है. उसने इसमें से अभी सिर्फ सात फीसदी का भुगतान किया है. वहीं भारती एयरटेल ने वित्तीय संकट का हवाला देते हुए दो साल के लिए न्यूनतम कीमत तय करने की वकालत की है. रिलायंस जियो का कहना है कि डेटा सेवाओं के लिए न्यूनतम कीमत तय करना दूरसंचार क्षेत्र के स्वास्थ्य की दृष्टि से महत्वपूर्ण है. साथ ही जियो ने वॉइस सर्विसेज के मामले में कंपनियों की सहन करने की नीति को जारी रखने के लिए कहा है.

RCom के एसेट खरीदने के और नजदीक पहुंची Reliance Jio, 23,000 करोड़ रु की समाधान योजना को मंजूरी

धीरे-धीरे बढ़ाया जाए मिनिमम प्राइस

जियो ने सुझाव दिया है कि न्यूनतम मूल्य में बढ़ोत्तरी धीरे-धीरे की जानी चाहिए. शुरुआत में इसे 15 रुपये प्रति जीबी किया जा सकता है. अभी यह 9 से 12 रुपये प्रति जीबी है. जियो ने कहा कि डेटा के इस्तेमाल में वृद्धि के आधार पर इसे छह से नौ माह में 20 रुपये प्रति जीबी किया जा सकता है. टेलिकॉम ऑपरेटरों ने यह प्रतिक्रिया ट्राई के ‘दूरसंचार सेवाओं में दरों का मुद्दा’ विषय पर जारी परिचर्चा पत्र को लेकर दी है.

Telecom Industry Reliance Jio Trai Bharti Airtel Vodafone Telecom Regulatory Authority Of India