scorecardresearch

Q2 में Vodafone Idea को राहत, घाटा कम होकर रहा 7,218.2 करोड़; आय में गिरावट

कंपनी को पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में 50,897.9 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.

कंपनी को पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में 50,897.9 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.

author-image
FE Online
New Update
Vodafone Idea Q2 Results, Vodafone Idea loss narrows to Rs 7218 cr in july september quarter

कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) का एकीकृत घाटा चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में कम होकर 7,218.2 करोड़ रुपये रहा. कंपनी को पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में 50,897.9 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. इसका कारण कानूनी बकाया भुगतान के लिये किया गया प्रावधान था. वोडाफोन आइडिया की कुल आय चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में करीब 3 फीसदी घटकर 10,830.5 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 11,146.4 करोड़ रुपये थी.

वोडाफोन आइडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ रवीन्द्र टक्कर ने कहा कि कोविड-19 से संबंधित चुनौतियां बनी हुई हैं, लेकिन दूसरी तिमाही में आर्थिक गतिविधियों में धीरे-धीरे सुधार के साथ पुनरूद्धार के संकेत दिखे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपनी रणनति और लागत को युक्तिसंगत बनाने का काम शुरू किया है. उसका बढ़ती बचत के रूप में सकारात्मक परिणाम दिखने लगा है.’’

सितंबर तिमाही में ग्राहक घटे

Advertisment

टक्कर ने आगे कहा कि हमने फंड जुटाने की प्रक्रिया भी शुरू की है. हम गंभीर चुनौतियों के लिए दीर्घावधि समाधानों की मांग करते हुए सरकार के साथ बातचीत जारी रखे हुए हैं. कंपनी के ग्राहकों की संख्या चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में घटकर 27.18 करोड़ रही, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में 27.98 करोड़ थी.

Vodafone