/financial-express-hindi/media/post_banners/uHRaSPFYMhO7EN2jGOIU.jpg)
वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के तिमाही नतीजे आ गए हैं.
Vodafone Idea Q3 Results: कर्ज में डूबी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के तिमाही नतीजे आ गए हैं. कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि दिसंबर 2021 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड घाटा बढ़कर 7,230.9 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी को एक साल पहले इसी अवधि में 4,532.1 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.
रेवेन्यू में 10.8% की गिरावट
वोडाफोन आइडिया ने बताया कि इस अवधि में ऑपरेशन्स से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में 10,894.1 करोड़ रुपये से 10.8 प्रतिशत की कमी आई और यह घटकर 9,717.3 करोड़ रुपये रहा.
RIL Q3 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 41% बढ़ा, तीसरी तिमाही में 18,549 करोड़ रहा शुद्ध लाभ
सब्सक्राइबर्स भी घटे
इसके अलावा, कंपनी के सब्सक्राइबर्स में भी कमी आई है. कंपनी का सब्सक्राइबर बेस घटकर 24.72 करोड़ रह गया, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 26.98 करोड़ था. टैरिफ हाइक के बावजूद कंपनी की प्रति यूजर औसत आय (ARPU) लगभग पांच प्रतिशत घटकर 115 रुपये रह गई, जो 2020-21 की समान तिमाही में 121 रुपये थी.