scorecardresearch

Market Outlook for this Week: शेयर बाजारों में इस सप्ताह रहेगा उतार-चढ़ाव, घरेलू कारकों से तय होगी दिशा

Market Outlook for this Week: इस सप्ताह के दौरान बाजारों की दिशा रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा और कुछ बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों से तय होगी.

Market Outlook for this Week: इस सप्ताह के दौरान बाजारों की दिशा रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा और कुछ बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों से तय होगी.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Market Outlook for this Week

शेयर बाजारों में इस सप्ताह काफी उतार-चढ़ाव रहने के आसार हैं.

Market Outlook for this Week: शेयर बाजारों में इस सप्ताह काफी उतार-चढ़ाव रहने के आसार हैं. सप्ताह के दौरान बाजारों की दिशा रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा और कुछ बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों से तय होगी. एनालिस्ट्स ने यह राय जताई है. एनालिस्ट्स ने कहा कि इसके अलावा निवेशकों की नज़र रुपये के उतार-चढ़ाव, ब्रेंट कच्चे तेल के दाम और फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) के रुख पर भी रहेगी.

Home Loan: क्या है होम लोन ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी, क्या आपको चुनना चाहिए यह विकल्प?

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

Advertisment
  • रेलिगेयर ब्रोकिंग के VP रिसर्ट अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘अहम घटनाओं के बीच निवेशकों की नजर इस सप्ताह मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की नीतिगत समीक्षा बैठक पर रहेगी. इस बैठक के नतीजें नौ फरवरी को आएंगे. इसके अलावा वृहद आर्थिक मोर्चे पर 11 फरवरी को औद्योगिक उत्पादन (IIP) के आंकड़े आने हैं.’’
  • स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीणा ने कहा, ‘‘इस हफ्ते घरेलू संकेतक बाजार को दिशा देंगे. सभी की निगाह नौ फरवरी को रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजों पर रहेगी. इसके अलावा कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजे बाजार की दृष्टि से अहम रहेंगे. शुक्रवार को IIP की घोषणा होगी. हालांकि, यह आंकड़ा बाजार बंद होने के बाद जारी किया जाएगा.’’
  • मीणा ने आगे कहा कि वैश्विक संकेतक भी स्पष्ट नहीं हैं. कच्चे तेल के दाम बढ़ना हमारे लिए एक प्रमुख चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि एफआईआई अभी भी बिकवाली के मूड में हैं. उनका रुख भी बाजार को दिशा देने में अहम भूमिका निभाएगा.
  • एनालिस्ट्स ने कहा कि पिछले सप्ताह के शुरुआती दिनों में बाजार में तेजी उम्मीदों के अनुरूप थी. बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,444.59 अंक यानी 2.52 प्रतिशत चढ़ा था. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, ‘‘इस सप्ताह रिजर्व बैंक की नीतिगत बैठक घरेलू निवेशकों के लिए एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम है. इस बैठक के नतीजे का सभी को इंतजार रहेगा.’’

Lata Mangeshkar Passes Away: स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन, दो दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा

इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे

मिश्रा ने आगे कहा, ‘‘सप्ताह के दौरान भारती एयरटेल (Bharti Airtel), जिंदल स्टील (Jindal Steel), ACC, हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp), टाटा पावर (Tata Power), हिंडाल्को (Hindalco) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) सहित कई बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे भी आने हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘बाजारों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है, जो वैश्विक रुझानों के अनुरूप है. यह निकट भविष्य में भी जारी रह सकता है.’’ सप्ताह के दौरान TVS मोटर कंपनी, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, IRCTC, NMDC और सेल भी अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेंगी.

Stock Markets National Stock Exchange Stock Market Bse Sensex Nse Bombay Stock Exchange