scorecardresearch

Flipkart ने खरीदी Cleartrip में 100% हिस्सेदारी; हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में मजबूत होगी पकड़

Flipkart buys Cleartrip: वालमार्ट की स्वामित्व वाली कंपनी फ्लिपकार्ट ने ट्रैवल और होटल बुकिंग प्लेटफॉर्म क्लियरट्रिप में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है.

Flipkart buys Cleartrip: वालमार्ट की स्वामित्व वाली कंपनी फ्लिपकार्ट ने ट्रैवल और होटल बुकिंग प्लेटफॉर्म क्लियरट्रिप में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है.

author-image
PTI
New Update
Flipkart buys Cleartrip

Flipkart buys Cleartrip: वालमार्ट की स्वामित्व वाली कंपनी फ्लिपकार्ट ने ट्रैवल और होटल बुकिंग प्लेटफॉर्म क्लियरट्रिप में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है.

Flipkart buys Cleartrip: वालमार्ट की स्वामित्व वाली कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने ट्रैवल और होटल बुकिंग प्लेटफॉर्म क्लियरट्रिप (Cleartrip) में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. फ्लिपकार्ट ने 15 अप्रैल को इस बात की जानकारी दी है. डील के अनुसार क्लीयरट्रिप का आपरेशन फ्लिपकार्ट द्वारा अक्वायर किया गया है, लेकिन क्लीयरट्रिप सेपरेट ब्रांड के रूप में काम करती रहेगी. इसके सभी कर्मचारियों की नौकरी बनी रहेगी. माना जा रहा है कि इस डील ने फ्लिपकार्ट को अपना डिजिटल बिजनेस और मजबूत करने में मदद मिलेगी. वहीं ​हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में भी कंपनी की पकड़ मजबूत होगी.

बता दें कि यह डील ऐसे समय में हुई है, जब हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की हालत कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से बहुत खराब हो चुकी है. कोरोनावायरस संक्रमण का ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर पर बुरा असर हुआ है. ऐसे में क्लीयरट्रिप भी नकदी के संकट से गुजर रही थी और ट्रैवल बुकिंग प्लेटफॉर्म के लिए कारोबार में बने रहना मुश्किल हो गया था. अब क्लियरट्रिप के अधिग्रहण से फ्लिपकार्ट को ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में सीधा एंट्री करने का मौका मिलेगा. इससे पहले फ्लिपकार्ट मेक माय ट्रिप के साथ पार्टनरशिप में ट्रैवल बुकिंग की सुविधा देती थी.

Advertisment

क्या कहना है फ्लिपकार्ट का

फ्लिपकार्ट के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति के अनुसार, इस सौदे से फ्लिपकार्ट को डिजिटल कॉमर्स के माध्यम से ग्राहकों के अनुभवों को बदलने में मदद मिलेगी. क्लियरट्रिप कई ग्राहकों के लिए यात्रा का पर्याय है, और जैसा कि हम विविधता और विकास के नए क्षेत्रों को देखते हैं, यह निवेश ग्राहकों के लिए हमारे वाइड रेंज आफ आफरिंग को और मजबूत करेगा.

क्या कहना है क्लियरट्रिप का

क्लियरट्रिप के सह-संस्थापक और सीईओ स्टुअर्ट क्राइटन ने कहा कि क्लियरट्रिप यात्रा के अनुभव को आसान बनाने के लिए प्रौद्योगिकी को भुनाने में अग्रणी रही है. इस उत्पाद-संचालित फोकस ने हमें इस क्षेत्र के विस्तृत बाजारों में उपभोक्ताओं के लिए पसंदीदा यात्रा भागीदार बनने में सक्षम बनाया है. हमें फ्लिपकार्ट परिवार का हिस्सा बनने की खुशी है.

Flipkart