/financial-express-hindi/media/post_banners/NBA7RDyhFlKaIbkHXbQY.jpg)
सेंसेक्स अगले हफ्ते 60 हजार और निफ्टी 18 हजार का लेवल छू सकता है.
Market Outlook: इस कारोबारी सप्ताह बाजार में शानदार तेजी रही. कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन सेंसेक्स 15 हफ्ते और निफ्टी 16 हफ्ते के हाई लेवल पर बंद हुआ. अब मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि बाजार की तेजी आने वाले कारोबारी सप्ताह में भी कायम रह सकती है और सेंसेक्स एक बार फिर 60 हजार का लेवल छू सकता है. निफ्टी 50 की बात करें तो यह जल्द ही 18 हजार के लेवल पर पहुंच सकता है.
अगले हफ्ते भी मार्केट में शानदार तेजी के आसार
- आईआईएफएल के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता के मुताबिक अगले हफ्ते इक्विटी मार्केट में शानदार तेजी का रूझान दिख रहा है.
- निफ्टी को 17 हजार और फिर 16680 के लेवल पर सपोर्ट मिलेगा और इसे 17750 व फिर 18100 के लेवल पर रेजिस्टेंस झेलना पड़ सकता है. अनुज गुप्ता ने निवेशकों को 1775-18000 के टारगेट लेवल पर 16900 के स्टॉपलॉस पर निफ्टी में खरीदारी की सलाह दी है.
Rate Hike: ICICI Bank और PNB से कर्ज लेना हुआ महंगा, रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंक ने लिया फैसला
- सेंसेक्स को 57200 और फिर 56 हजार के लेवल पर सपोर्ट मिल रहा है और रेजिस्टेंस लेवल 59400 और फिर 60200 है. हालांकि गुप्ता का मानना है कि सेंसेक्स 60 हजार का लेवल छू सकता है.
- रुपये की बात करें तो आने वाले हफ्ते में आरबीआई के पॉलिसी के चलते रुपये में तेजी दिख सकती है. गुप्ता के मुताबिक इसे 78.50 और फिर 78 रुपये के लेवल पर मजबूत सपोर्ट मिलेगा. इसे 79.70 और 80.20 के लेवल पर रेजिस्टेंस झेलना पड़ सकता है. गुप्ता के मुताबिक रुपया अगले हफ्ते 78.50-78.40 का लेवल छू सकता है.
पिछले कारोबारी सप्ताह में मार्केट में शानदार तेजी
कंपनियों के शानदार नतीजे और इसके बाद आरबीआई द्वारा रेपो रेट में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी किए जाने के बाद इक्विटी मार्केट में पॉजिटिव रूझान दिखा. सेंसेक्स पिछले पांच दिनों में 1.42 फीसदी की उछाल के साथ 15 हफ्ते के हाई लेवल 58387 और निफ्टी 1.39 फीसदी की उछाल के साथ 16 हफ्ते के हाई लेवल 17397 पर बंद हुआ. बाजार को विदेशी निवेशकों की ताजा आवक और कच्चे तेल के भाव में नरमी से सपोर्ट मिला है. रुपया भी मजबूत होकर 79.22 के लेवल पर बंद हुआ जबकि पिछले महीने यह एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 80 के पार 80.06 रुपये के भाव पर पहुंच गया था.
(डिस्क्लेमर: स्टोरी में दिए गए रिकमेंडेशन संबंधिक ब्रोकरेज फर्म व एक्सपर्ट के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इसकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है. निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने सलाहकार से जरूर संपर्क कर लें.)