scorecardresearch

Weekly Report: सेंसेक्स में 0.42% और निफ्टी में 0.31% की तेजी, जानिए किन शेयरों ने दिया अच्छा मुनाफा

बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में अच्छी तेजी रही. शेयर बाजार बुधवार और गुरुवार को दिवाली और बलिप्रतिपदा के कारण बंद रहे. हालांकि, बुधवार को दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए शाम में एक घंटे के लिए शेयर बाजार खुले थे.

बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में अच्छी तेजी रही. शेयर बाजार बुधवार और गुरुवार को दिवाली और बलिप्रतिपदा के कारण बंद रहे. हालांकि, बुधवार को दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए शाम में एक घंटे के लिए शेयर बाजार खुले थे.

author-image
IANS
New Update
Market news, share market, shasre bazar, stock market, share rate, Sensex, BSE Sensex, Nifty, financial express hindi

बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में अच्छी तेजी रही. शेयर बाजार बुधवार और गुरुवार को दिवाली और बलिप्रतिपदा के कारण बंद रहे. हालांकि, बुधवार को दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए शाम में एक घंटे के लिए शेयर बाजार खुले थे. (Photo source- PTI)

Market news, share market, shasre bazar, stock market, share rate, Sensex, BSE Sensex, Nifty, financial express hindi बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में अच्छी तेजी रही. शेयर बाजार बुधवार और गुरुवार को दिवाली और बलिप्रतिपदा के कारण बंद रहे. हालांकि, बुधवार को दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए शाम में एक घंटे के लिए शेयर बाजार खुले थे. (Photo source- PTI)

बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में अच्छी तेजी रही. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 146.90 अंकों या 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 35,158.55 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 32.20 अंकों या 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 10,585.20 पर बंद हुआ.

Advertisment

BSE के मिडकैप सूचकांक में 55.47 अंकों या 0.37 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और ये 14,944.20 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 207.18 अंकों या 1.43 फीसदी की तेजी के साथ 14,671.85 पर बंद हुआ.

बता दें कि सोमवार को बाजार की नकारात्मक शुरुआत हुई थी और सेंसेक्स 60.73 अंकों या 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 34,950.92 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 24.80 अंकों या 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 10,528.20 पर बंद हुआ.

मंगलवार को सेंसेक्स 40.99 अंकों या 0.12 फीसदी की तेजी के साथ 34,991.91 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 6 अंकों या 0.06 फीसदी की तेजी के साथ 10,4530 पर बंद हुआ था. वहीं शेयर बाजार बुधवार और गुरुवार को दिवाली और बलिप्रतिपदा के कारण बंद रहे. हालांकि, बुधवार को दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए शाम में एक घंटे के लिए शेयर बाजार खुले थे.

बुधवार को मूहूर्त ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स 245.77 अंकों या 0.70 फीसदी की तेजी के साथ 35,237.68 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 68.40 अंकों या 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 10,598.40 पर बंद हुआ था.

शुक्रवार को कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स 79.13 अंकों या 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 35,158.55 पर और निफ्टी 13.20 अंकों या 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 10.585.20 पर बंद हुआ था.

बीते सप्ताह सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में यस बैंक (8.81 फीसदी), सन फार्मा (4.29 फीसदी), एशियन पेंट्स (4.18 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.84 फीसदी) और हिन्दुस्तान यूनीलीवर (2.38 फीसदी). प्रमुख रहे. वहीं, सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में वेदांत (7.49 फीसदी), इंडसइंड बैंक (2.96 फीसदी), एनटीपीसी (2.28 फीसदी), आईटीसी (1.81 फीसदी), भारती एयरटेल (1.32 फीसदी) और एचडीएफसी (0.21 फीसदी) प्रमुख रहे.

आर्थिक मोर्चे पर अक्टूबर में देश के सेवा क्षेत्र की रफ्तार में तेजी दर्ज की गई. निक्केई इंडिया सर्विसेज बिजनेस एक्टिविटी सूचकांक अक्टूबर में 52.2 पर रहा, जबकि सितंबर में ये 50.9 था. बता दें कि इस सूचकांक में 50 से अधिक का अंक तेजी का और 50 से कम का अंक मंदी का प्रतीक है.