/financial-express-hindi/media/post_banners/rcyDDTyR8J3C4rdJxvq0.jpg)
एयरलाइन ने कहा कि नियमित परिचालन शुरू होने के बाद इसका विस्तार किया जाएगा.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/Exr8fAAsI7KE0WJPkZSM.jpg)
बजट विमानन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) को लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर ‘स्लॉट’ मिल गया है. इससे एयरलाइन अगले महीने से लंदन के लिए उड़ानें शुरू कर सकेगी. स्पाइसजेट ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि ‘एयर बबल’ (air bubble) करार के तहत उसे ये स्लॉट मिले हैं. अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू होने के बाद इसका विस्तार कर उसे नियमित उड़ान सेवा की अनुमति दी जाएगी. नोवल कोरोनावायरस कोविड-19 महामारी की वजह से भारत में 22 मार्च से सभी अंतरराष्ट्रीय कॉमर्शियल उड़ानें बंद हैं. हालांकि, इस दौरान दूसरे देशों में फंसे अपने नागरिकों को लाने के लिए तथा चार्टर उड़ानों का परिचालन किया जा रहा है.
क्या है Air Bubble?
एयर बबल एक द्विपक्षीय समझौता व्यवस्था है, जिसमें दो देशों की एयरलाइंस कुछ रेगुलेशंस और प्रतिबंधों के साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन कर सकती हैं. स्पाइसजेट ने कहा, ‘‘उसे 1 सितंबर से उड़ानों के परिचालन के लिए हीथ्रो हवाई अड्डे पर स्लॉट मिल गया है. यह भारत और ब्रिटेन के बीच एयर बबल करार के तहत है. यह गर्मियों की शेड्यूल समाप्त होने यानी 23 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा.’’ एयरलाइन ने कहा कि नियमित परिचालन शुरू होने के बाद इसका विस्तार किया जाएगा.
इस बैंक में SBI से भी सस्ता मिलेगा होम लोन, लेकिन पूरी करनी होगी ये शर्त
विंटर शेड्यूल के लिए कंपनी कर रही बातचीत
स्पाइसजेट ने कहा कि विंटर शेड्यूल में नियमित परिचालन को स्लॉट लेने के लिए उसकी बातचीत अग्रिम चरण में है. भारत में एयरलाइंस के लिए सर्दियों की सारिणी अक्टूबर के आखिरी शनिवार को शुरू होकर मार्च के आखिरी में समाप्त होती है.
स्पाइसजेट के सीएमडी अजय सिंह ने कहा, ''भारत के लिए लंदन एक सबसे व्यस्त लंबी दूरी के डेस्टिनेशन है. यह स्पाइसजेट के लिए एक बड़ा मील का पत्थर है. भारत से दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में नॉन स्टॉप कनेक्टिविटी उपलब कराना एक सपना है. हम लोग लंबे समय से इसके लिए प्रयासरत रहे हैं और यह इस दिशा में एक छोटा कदम है.''