scorecardresearch

Innovation Theme: म्‍यूचुअल फंड में नया ट्रेंड, इनोवेशन थीम वाली स्‍कीम में क्‍यों करना चाहिए निवेश?

Mutual Funds New Trend: निवेशकों के लिए समझदारी है कि वे ऐसी कंपनियों पर फोकस करें जो समय के साथ साथ नए प्रोडक्‍ट लॉन्‍च कर रही हैं, नई तकनीकी पर फोकस कर रही हैं.

Mutual Funds New Trend: निवेशकों के लिए समझदारी है कि वे ऐसी कंपनियों पर फोकस करें जो समय के साथ साथ नए प्रोडक्‍ट लॉन्‍च कर रही हैं, नई तकनीकी पर फोकस कर रही हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Innovation Theme

Innovation Fund: एक निवेशक के लिए, लिस्‍टेड यूनिवर्स में कंपनियों के सभी इनोवेटिव प्रैक्टिस पर नजर रखना मुश्किल है.

Innovation Theme Mutual Funds: आज के दौर में जिस तरह से दुनिया में तेजी से बदलाव हो रहा है और प्रतिस्पर्धा दिनों दिन कड़ी होती जा रही है, कंपनियों को भी कुछ नया यानी इनोवेशन पर फोकस करना पड़ रहा है. समय की मांग और ग्राहकों की जरूरतों के अनुसार खुद को बदले बिना कोई कारोबार स्थायी रूप से कामयाब होगा, इस बात की संभावना कम हो गई है. इसलिए दुनियाभर में लीडिंग कंपनियों द्वारा इनोवेशन को तेजी से अपनाया जा रहा है. ऐसे में निवेशकों के लिए भी समझदारी है कि वे ऐसी कंपनियों पर फोकस करें जो समय के साथ साथ नए प्रोडक्‍ट लॉन्‍च कर रही हैं, नई तकनीकी पर फोकस कर रही हैं या लागत का ध्‍यान रखते हुए बढ़ी हुई क्षमता के साथ आगे बढ़ रही हैं. ऐसे में आपके लिए इनोवेशन थीम वाले म्‍यूचुअल फंड बेहतर विकल्‍प हो सकते हैं.

उदाहरण से समझें क्‍या है इनोवेशन

आमतौर पर, इनोवेशन को विशुद्ध रूप से तकनीकी माना जाता है, जो एक गलत धारणा है. बल्कि, इनोवेशन एक पहिये के आविष्कार से लेकर जटिल और आधुनिक तकनीक जैसे डीएनए री-अरेंजिंग तक सरल हो सकता है. इतिहास में इनोवेशन के ऐसे कई उदाहरण हैं, जो यह दिखाते हैं कि कैसे इनोवेटिव होने का रास्ता अपनाकर बिजनेस को सफल और लंबी अवधि तक सस्‍टेन करने वाला बनाया जा सकता ह‍ै.

Advertisment

उदाहरण के लिए, रेलवे का बदलता चेहरा. स्टीम लोकोमोटिव से लेकर डीजल इंजन तक और उसके बाद इलेक्ट्रिक इंजन में ट्रांसफॉर्मेशन साफ तौर से यह दिखाता है कि ट्रांसपोर्ट के रेल मोड ने अपनी प्रासंगिकता को कैसे बनाए रखा है. दूसरी ओर, डेस्कटॉप कंप्यूटर से टैबलेट तक टेक्‍नोलॉजी में छलांग टेक कंपनियों द्वारा इनोवेशन के लेटेस्‍ट और बेहतरीन उदाहरणों में से एक है. इसी तरह, दुनिया भर में बैंकिंग, इंटरनेट सेवाओं, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स या ऑटोमोबाइल जैसे अलग अलग सेक्‍टर में लगातार इनोवेशन के नए नए रूप देखने को मिल रहे हैं.

3 तरह के होते हैं इनोवेशन

आम तौर पर, इनोवेशन 3 तरह के होते हैं - रेडिकल (मौलिक), डिसरप्टिव (हानिकारक या विघटनकारी) और इंक्रीमेंटल (वृद्धिशील या ग्रोथ से संबधित). जब एक कैमरे जैसे प्रोडक्‍ट को एक नए प्रोडक्‍ट स्मार्टफोन द्वारा पूरी तरह से बदल दिया जाता है, तो इनोवेशन रेडिकल होता है. एक डिसरप्टिव इनोवेशन अप्रोच में नए किफायती प्रोडक्‍ट्स की पेशकश शामिल है, जो वाशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर जैसे बड़े कस्‍टमर बेस की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. जबकि इंक्रीमेंटल इनोवेशन मौजूदा प्रोडक्‍ट, सर्विसेज, प्रक्रियाओं और कार्यप्रणाली में नयापन लाता है. पुराने टीवी बॉक्स से एलसीडी और फिर एलईडी टीवी स्क्रीन में अपग्रेड इसका एक बेहतर उदाहरण है.

इनोवेशन थीम में क्यों करना चाहिए निवेश

कोरोना वायरस जैसी महामारी ने सप्लाई चेन के डाइवर्सिफिकेशन के महत्व को सिखाया है, जिसके कारण घरेलू स्तर पर कई नए कदम उठाए गए. इसके अलावा, जियो पॉलिटिकल टेंशन ने अनिश्चितताओं को बढ़ा दिया है. जिससे देशों को दूसरों पर निर्भरता कम करने के लिए बेहतर विकल्पों की तलाश करनी पड़ी है. इस बीच, विश्व स्तर पर महंगाई के हाई लेवल ने भी चिंता बढ़ाई है. ऐसे में ग्लोबल लेवल पर इनोवेशन के लिए मौके बन रहे हैं. इनोवेशन की गति में काफी सुधार हुआ है. भारत में, विशेष रूप से, इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए एक मजबूत इको सिस्टम है. इसलिए आगे यह थीम सुपरहिट साबित हो सकती है.

थीम के रूप में इनोवेशन में निवेश की स्‍ट्रैटेजी

एक सामान्य निवेशक के लिए, लिस्‍टेड यूनिवर्स में कंपनियों में सभी इनोवेटिव प्रैक्टिस पर नजर रखना एक चुनौती वाला और मुश्किल काम है. इसलिए, इस विषय पर आधारित म्यूचुअल फंड में निवेश करना सबसे अच्छा तरीका है. उदाहरण के तौर पर आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इनोवेशन फंड एक ऐसा ही आफर है. यहां, फंड मैनेजर उन कंपनियों के एक ग्रुप में निवेश करेगा जो लगातार नई स्ट्रैटेजी या नए प्रोडक्ट पर काम कर रही हैं. ये कंपनियां घरेलू या मल्टीनेशनल हो सकती हैं. इंटरनेशनल एक्सपोजर की अनुमति देने से, आपके पोर्टफोलियो में भारत से बाहर की कुछ लेटेस्ट इनोवेटिव कंपनियों तक भी पहुंच होगी.

इस तरह के फंड में आम तौर पर बॉटम-अप निवेश का अप्रोच होता है. जबकि इस तरह की पेशकश की निवेश शैली क्‍वालिटी और ग्रोथ ओरिएंटेड होती है. स्टॉक चुनते समय, फंड हाउस द्वारा बेहतर वैल्यूएशन के अलावा उन मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनियों की तलाश की जाती है, जिन पर कर्ज कम हो, मार्जिन हाई हो और मजबूत फ्री कैश फ्लो बना हुआ हो. जिनका रेवेन्यू और मुनाफा औसत ग्रोथ से ऊपर हो. इस तरह के फंड अवसरों का लाभ उठाने के लिए अलग अलग बाजार मार्केट कैप वाली कंपनियों में निवेश करते हैं.

(लेखक: चिंतन हरिया, हेड- इन्‍वेस्‍टमेंट स्‍ट्रैटेजी, ICICI प्रूडेंशियल एएमसी)

Mutual Fund Mutual Fund Investment