scorecardresearch

Nifty Next 50 क्या है और निफ्टी 50 से कैसे अलग है? क्या है इसका महत्व समझें यहां

निफ्टी के इंडेक्सेज में शामिल होने के लिए पिछले छह महीने के औसतन डेली टर्नओवर व डेली फुल मार्केट कैपिटलाइजेशन के आंकड़ों को ध्यान में रखा जाता है.

निफ्टी के इंडेक्सेज में शामिल होने के लिए पिछले छह महीने के औसतन डेली टर्नओवर व डेली फुल मार्केट कैपिटलाइजेशन के आंकड़ों को ध्यान में रखा जाता है.

author-image
Jeevan Deep Vishawakarma
एडिट
New Update
what is nifty next 50 and how it relates with nifty50 know here in details

निफ्टी नेक्स्ट 50 में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में लिस्टेड टॉप 100 कंपनियों में 51-100 कंपनियों को शामिल किया जाता है.

Nifty Next 50: डोमेस्टिक इंडेक्सेज की जब बात होती है तो अधिकतर बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी 50 (Nifty 50) की ही चर्चा होती है. इनमें तेजी या गिरावट से बाजार की सेहत का अनुमान लगाया जाता है. इसी प्रकार का एक और इंडेक्स है निफ्टी नेक्स्ट 50 (Nifty Next 50).

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में लिस्टेड टॉप 50 कंपनियां निफ्टी 50 में शामिल होती हैं और उसके बाद 51वें स्थान से 100 वीं रैंकिंग तक की कंपनियों को निफ्टी नेक्स्ट 50 में शामिल किया जाता है. निफ्टी के इन दोनों ही इंडेक्स में शामिल होने के लिए पिछले छह महीने के औसतन डेली टर्नओवर व डेली फुल मार्केट कैपिटलाइजेशन के आंकड़ों को ध्यान में रखा जाता है. नीचे उन कंपनियों की सूची दी जा रही हैं जो निफ्टी नेक्स्ट 50 में शामिल हैं. यानी दोनों को मिलाने पर एनएसई की शीर्ष 100 कंपनियों की सूची तैयार हो जाती है.

Advertisment

2 जुलाई को Interim Compliance Report जारी करेगी फेसबुक, अंतिम रिपोर्ट देरी से जारी करने की बताई यह वजह

Nifty Next 50 में शामिल कंपनियां

  1. मैरिको
  2. अपोलो हॉस्पिटल्स
  3. मदरसन सुमी सिस्टम्स लिमिटेड
  4. गोदरेज कंज्यूमर्स प्रॉडक्ट्स लिमिटेड
  5. आईजीएल
  6. पीईएल
  7. यूबीएल
  8. एसबीआई कार्ड
  9. इंडिगो
  10. बर्जरपेंट
  11. पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड
  12. पीएनबी
  13. कोलगेट पॉमोलिव (इंडिया) लिमिटेड
  14. पीएंडजी हाईजीन एंड हेल्थकेयर लिमिटेड
  15. टोरंटफॉर्मा
  16. जुबलीफूड
  17. ल्यूपिन
  18. एल्केम लेबोरेटरीज लिमिटेड
  19. बॉयोकॉन
  20. अडाणी ट्रांसमिशन
  21. मुथूट फाइनेंस
  22. एचडीएफसी एएमसी
  23. बॉस्क लिमिटेड
  24. आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
  25. यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड
  26. औरोबिंदो फॉर्मा
  27. एबॉट इंडिया
  28. डीएलएफ
  29. एसीसी
  30. डॉबर
  31. एमआरएफ
  32. एलएंडटी इंफोटेक
  33. कैडिला हेल्थकेयर
  34. येस बैंक
  35. अडाणी एंटरटेनमेंट
  36. सीमेंस
  37. एनएमडीसी
  38. डी मार्ट
  39. अंबुजा सीमेंट
  40. पेट्रोनेट एलएनजी
  41. इंफो ऐज (इंडिया) लिमिटेड
  42. इंडस टॉवर
  43. अडाणी ग्रीन
  44. हैवेल्स
  45. हिंदुस्तान पेट्रोलियम
  46. वेदांता
  47. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
  48. बजाज होल्डिंग्स एंड इंवेस्टमेंट लिमिटेड
  49. गेल
  50. बंधन बैंक

    (सोर्स: एनएसई वेबसाइट)

Yes Bank के उदाहरण से समझें क्या है निफ्टी नेक्स्ट 50

निजी सेक्टर के यस बैंक की वित्तीय स्थिति बिगड़ने के बाद दिसंबर 2019 में यह सेंसेक्स से बाहर कर दिया गया था. इसके बाद पिछले साल 27 मार्च 2020 को इसे निफ्टी50 इंडेक्स से भी बाहर कर दिया गया था. यस बैंक की जगह पर निफ्टी50 में श्रीसीमेंट को जगह मिली थी. बाद में 31 मार्च 2021 से यस बैंक को निफ्टी नेक्स्ट 50 में शामिल किया गया, जिससे यह संकेत मिलता है कि यस बैंक की स्थिति में सुधार हो रहा है. जाहिर है कि यह इंडेक्स निवेशकों को बताता है कि निफ्टी 50 में लिस्टेड एनएसई की टॉप 50 कंपनियों के बाद आने वाली अगली 50 बेहतर प्रदर्शन करने वाली कंपनियां कौन सी हैं.