scorecardresearch

डॉ रेड्डीज: इस फार्मा कंपनी ने 6 महीनों में दोगुनी कर दी निवेशकों की दौलत, क्या अभी भी बाकी है दम

Dr Reddy's Stock: फार्मा कंपनी डॉ रेड्डीज का शेयर आज 10 फीसदी तेजी के साथ 5300 रुपये के भाव पर पहुंच गया. यह 52 हफ्तों का हाई है.

Dr Reddy's Stock: फार्मा कंपनी डॉ रेड्डीज का शेयर आज 10 फीसदी तेजी के साथ 5300 रुपये के भाव पर पहुंच गया. यह 52 हफ्तों का हाई है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Dr Reddy's, Dr Reddy's Stock Rose upto 112% return in last 6 month, Dr Reddy's Stock rose 10% today on 18 september 2020, pharma company, pharma stocks, russian vaccine, should you invest in dr reddy's

Dr Reddy's Stock: फार्मा कंपनी डॉ रेड्डीज का शेयर आज 10 फीसदी तेजी के साथ 5300 रुपये के भाव पर पहुंच गया. यह 52 हफ्तों का हाई है.

Dr Reddy's Stock: फार्मा कंपनी डॉ रेड्डीज के शेयरों में लगातार चौथे दिन तेजी जारी है. आज कंपनी का शेयर 10 फीसदी तेजी के साथ 5300 रुपये के भाव पर पहुंच गया. यह शेयर के लिए 52 हफ्तों का हाई है. पिछले 4 दिन में शेयर में 20 फीसदी से ज्यादा तेजी आई है. फार्मा शेयर इस साल के टॉप गेनर्स में शामिल है. मार्च में लो के बाद से शेयर का भाव दोगुने से ज्यादा हो गया है. वहीं पिछले 6 महीने यानी मार्च के लो से इसमें 100 फीसदी से ज्यादा तेजी आई है.

6 माह में 112 फीसदी चढ़ा

आज के कारोबार में डॉ रेड्डीज के शेयर में करीब 10 फीसदी तेजी आई और यह 5300 रुपये के भाव पर पहुंच गया. गुरूवार को यह 4827 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. वहीं, पिछले 6 महीने की बात करें तो शेयर में 112 फीसदी की तेजी आ चुकी है. 19 मार्च को डॉ रेड्डी अपने 1 साल के लो 2495 रुपये पर आ गया था. वहीं आज यह 5300 रुपये के भाव पर पहुंच गया. यानी 6 महीने में करीब 112 फीसदी रिटर्न. इस साल अबतक की बात करें तो इसमें 80 फीसदी तेजी आ चुकी है.

1 दिन में निवेशकों ने कमाए 8000 करोड़

Advertisment

आज 10 फीसदी की तेजी के साथ डॉ रेड्डी का मार्केट कैप बढ़कर 88110 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया. जबकि कल कंपनी का मार्केट कैप 80239 करोड़ रुपये था. वहीं, 6 माह में निवेशकों की दौलत 41521 करोड़ से बढ़कर 88109 करोड़ यानी दोगुने से भी ज्यादा हो गई.

क्यों आ रही है तेजी

काेविड 19 के दौर में दुनियाभर में दवाओं की मांग बढ़ी है. नॉर्मल वायरल या छोटी मोटी बीमारियों को भी लोगों ने गंभीरता से लेते हुए ट्रीटमेंट लिया है. इससे फार्मा कंपनियों की बिक्री बढ़ी है, जिसका फायदा शेयर में भी ग्रोथ के रूप में देखने को मिला है.

रूस में कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक-V बनाने वाली सरकारी कंपनी RDIF ने भारतीय कंपनी डॉक्टर रेड्डीज के साथ 10 करोड़ वैक्सीन डोज तैयार करने के लिए करार साइन किया है. रूस की आरडीआईएफ भारत में स्पूतनिक-V टीके के क्लीनिकल परीक्षण और वितरण के लिये डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज के साथ मिलकर काम करेगी.

डॉ रेड्डी ने अमेरिका में कैंसर की दवा के लिए पेंटेंट का मामला खत्म कर लिया है. यह दवा का जेनेरिक वर्जन है. विश्लेषकों के अनुसार, निकट भविष्य में यह शेयर 4,546 से 5,054 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकता है. इस खबर से आज सेंटीमेंट बेहतर हुआ.

क्या आगे भी रहेगी तेजी

ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल फइनेंशियल ने डॉ रेड्डीज में होल्ड रेटिंग देते हुए 5325 रुपये का लक्ष्य दिया है. कंपनी की जून तिमाही में कंसो सेल्स 4417.50 करोड़ रही जो तिमाही आधापर परसे 0.32 फीसदी कम है. जबकि सालाना आधार पर 14.93 फीसदी ज्यादा है. पिछली तिमाही और एक साल पहले की समान तिमाही में 4431.80 करोड़ और 3843.60 करोउ़ रहा था. कंपनी का नेट प्राफिट 586.90 करोड़ रहा है.

Dr Reddys Labs