scorecardresearch

झुनझुनवाला ने टाइटन के शेयर बेचकर इस कंपनी में लगाया पैसा, देखते ही देखते आया 4 फीसदी का उछाल

Edelweiss Financial Services के शेयर इंट्रा डे कारोबार में चार फीसदी बढ़ कर 90.30 रुपये पर पहुंच गए. इससे पिछले सप्ताह भी इस शेयर ने 100.80 रुपये पर पहुंच कर 52 हफ्ते का टॉप छू लिया था.

Edelweiss Financial Services के शेयर इंट्रा डे कारोबार में चार फीसदी बढ़ कर 90.30 रुपये पर पहुंच गए. इससे पिछले सप्ताह भी इस शेयर ने 100.80 रुपये पर पहुंच कर 52 हफ्ते का टॉप छू लिया था.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Rakesh Jhunjhunwala

According to BSE filings, Rakesh Jhunjhunwala held 3,77,50,000 equity shares or 1.14% of Tata Motors at the end of June 2021.

 Rakesh JhunJhunwala's top Pick : बिग बुल राकेश झुनझुनवाला ने अप्रैल-जून तिमाही ( 2021) तिमाही में Edelweiss Financial Services में हिस्सेदारी 1.19 फीसदी से बढ़ा कर 1.61 फीसदी कर दी है. इस तिमाही के दौरान झुनझुनवाला ने 40 लाख शेयरों यानी 0.42 फीसदी की अतिरिक्त खरीदारी की है. इस वजह से Edelweiss Financial Services के शेयर इंट्रा डे कारोबार में चार फीसदी बढ़ कर 90.30 रुपये पर पहुंच गए. इससे पिछले सप्ताह भी इस शेयर ने 100.80 रुपये पर पहुंच कर 52 हफ्ते का टॉप छू लिया था. पिछले साल नवंबर में यह शेयर सिर्फ 50 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.

Edelweiss Financial Services में रिटेल निवेशकों ने भी बढ़ाई हिस्सेदारी

एनएसई में Edelweiss Financial Services के अब तक 6.60 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ है. कुल 92.66 लाख यूनिटों का कारोबार हुआ है. एफपीआई ने इसमें अपनी हिस्सेदारी घटा कर 29.85 फीसदी कर दी है . एलआईसी और म्यूचुअल फंड्स ने अपनी हिस्सेदारी में कोई परिवर्तन नहीं किया है. लेकिन रिटेल निवेशकों ने अपनी होल्डिंग्स बढ़ा कर 10.06 फीसदी कर दी है. पहले उनकी हिस्सेदारी 8.50 फीसदी थी.

Advertisment

बिग बुल राकेश झुनझुनवाला ने टाइटन में घटाई हिस्सेदारी, शेयरों में बिकवाली से 1% गिरे भाव

झुनझुनवाला ने सेल में भी हिस्सेदारी बढ़ाई

राकेश झुनझुवाल ने अप्रैल-जून तिमाही में Edelweiss Financial Services के अलावा सेल में अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी है. झुनझुनवाला ने सेल के पास अब सेल के 5.75 करोड़ शेयर है और उनकी हिस्सेदारी अब इसमें बढ़ कर 1.39 फीसदी हो गई है. हालांकि बिग बुल ने टाइटन में अपनी हिस्सेदारी 0.25 फीसदी घटा दी है. उन्होंने लगातार तीसरी तिमाही के दौरान टाइटन के शेयर बेचे हैं. हालांकि उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने अपनी हिस्सेदारी नहीं घटाई है. टाइटन में अभी भी उनकी हिस्सेदारी 1.09 फीसदी है. राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में टाइटन की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है.

जून के आखिरी सप्ताह में टाइटन के शेयर भाव 1800 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए थे. एक साल में इसके भाव में 91 फीसदी से अधिक की तेजी आई थी. इस महीने की बात करें तो जुलाई में अब तक इसके भाव 2.6 फीसदी तक गिर चुके हैं. हालांकि इस साल इसके भाव 8.5 फीसदी चढ़ चुके हैं.

Sail Rakesh Jhunjhunwala