scorecardresearch

Stock Market Crash: बैंकिंग, अडानी ग्रुप शेयरों ने तोड़ा बाजार; निवेशकों के 6.5 लाख करोड़ साफ, सेंसेक्‍स में 874 अंकों की गिरावट

Why Stock Market Crash Today: सेंसेक्‍स में 874 अंकों की गिरावट है और यह 59,331 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 288 अंक कमजोर होकर 17,604 के लेवल पर बंद हुआ है.

Why Stock Market Crash Today: सेंसेक्‍स में 874 अंकों की गिरावट है और यह 59,331 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 288 अंक कमजोर होकर 17,604 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market Crash: बैंकिंग, अडानी ग्रुप शेयरों ने तोड़ा बाजार; निवेशकों के 6.5 लाख करोड़ साफ, सेंसेक्‍स में 874 अंकों की गिरावट

Sensex, Nifty Crash: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बाद घरेलू शेयर बाजार में आज बिकवाली देखने को मिल रही है.

Why Sensex, Nifty Crash Today: आज के कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली है. सेंसेक्‍स और निफ्टी में साल की बड़ी गिरावट आई है. सेंसेक्‍स इंट्राडे में 1000 अंकों से ज्‍यादा कमजोर हुआ था. वहीं निफ्टी भी 17500 के नीचे आ गया. आज अडानी ग्रुप शेयरों में बिकवाली जारी रही है. वहीं बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में बिकवाली से भी बाजार का मूड खराब हुआ है. मेटल शेयरों में भी जमकर मुनाफा वसूली देखने को मिली है. फिलहाल सेंसेक्‍स में 874 अंकों की गिरावट है और यह 59,331 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 288 अंक कमजोर होकर 17,604 के लेवल पर बंद हुआ है.

निवेशकों के 6.5 लाख करोड़ साफ

बाजार की इस बिकवाली में निवेशकों के करीब 6.5 लाख करोड़ डूब गए. बुधवार को बाजार बंद हेाने पर बीएसई लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,76,49,559.08 करोड़ था. यह आज बाजार बंद होने पर यह घटकर 2,69,90,053.02 करोड़ रुपये रह गया.

Advertisment

Tata Motors: बाजार का बादशाह बना शेयर, आज 8% तक आई तेजी, ब्रोकरेज ने कहा- लगाओं पैसे होगा मुनाफा

बैंक, मेटल शेयरों में भारी बिकवाली

आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में तेज गिरावट रही है. निफ्टी पर दोनों इंडेक्‍स 3 फीसदी के करीब कमजोर हुए हैं. जबकि ऑटो इंडेक्‍स में करीब 1 फीसदी की तेजी है. मेटल इंडेक्‍स में 4 फीसदी गिरावट है. आईटी, रियल्‍टी और फार्मा इंडेक्‍स भी लाल निशान में बंद हुए हैं.

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट

हैवीवेट शेयरों में आज बिकवाली रही है. सेंसेक्‍स 30 के 23 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में TATAMOTORS, ITC, SUNPHARMA, HCLTECH शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ICICIBANK, HDFC, AXISBANK, HDFCBANK, SBIN, RELIANCE, BHARTIARTL, TITAN शामिल हैं.

Adani Group Shares: अडानी ग्रुप शेयरों में निवेशकों के 2 लाख करोड़ डूबे, Adani Gas 20% टूटा, इन शेयरों में लोअर सर्किट

बाजार में क्‍यों आई इतनी बड़ी गिरावट

Swastika Investmart के रिसर्च हेड संतोष मीना का कहना है कि अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा एक रिपोर्ट जारी करने के बाद, भारतीय इक्विटी बाजारों में भारी बिकवाली का दबाव है. क्योंकि अडानी ग्रुप शेयरों में भारी उथल-पुथल जारी है. रिपोर्ट में ग्रुप पर हाई डेट की बात कही गई है. इस रिपोर्ट से बैंकिंग स्‍पेस पर भी असर पड़ा है. खासतौर से पीएसयू बैंक शेयरों में भारी बिकवाली है.

निफ्टी ने 100-DMA को सरेंडर किया

बैंक निफ्टी ने 41500 के अपने 100-DMA को सरेंडर कर दिया है, जिसके कारण कई स्टॉप लॉस शुरू हो गए हैं, जो आगे बिकवाली का दबाव बढ़ा रहा है. बाजार पिछले साल के पैटर्न को फॉलो कर रहा है, क्योंकि जनवरी 2022 दूसरे और तीसरे सप्ताह में निफ्टी ने दोजी कैंडल (जो एक रेंज बाउंड मूव) देखा, जिसके बाद जनवरी के अंतिम सप्ताह में तेज गिरावट आई थी.

टेक्निकली बैंक निफ्टी के लिए 40000 एक साइकोलॉजिकल सपोर्ट लेवल है, जबकि 39500 एक महत्वपूर्ण सपोर्ट लेवल है. अगर बैंक निफ्टी 40000-39500 रेंज से वापस बाउंस बैक करने में सफल होता है, तो आगे और ज्‍यादा बाउंसबैक की उम्मीद कर सकते हैं. हालांकि, बेहतर रिकवरी के लिए बैंक निफ्टी को 42000 से ऊपर वापस आने की जरूरत है.

बजट के पहले भी बाजार अलर्ट

IIFL, VP-रिसर्च, अनुज गुप्‍ता भी अडानी ग्रुप शेयरों में बिकवाली को बाजार में गिरावट की वजह मानते हैं. उनका कहना है कि अडानी ग्रुप पर निगेटिव रिपोर्ट का बाजार ने रिएक्‍शन दिया है. क्‍योंकि कुछ शेयरों में स्‍टॉक स्‍पेसिफिक पॉजिटिव रिएक्‍शन भी देखने को मिला है. जैसे टाटा मोटर्स ने बेहतर नतीजे दिए तो शेयर में 8 फीसदी तक तेजी आई. वहीं बजट के पहले भी निवेशक मुनाफा वसूली कर रहे हैं. जिससे बजट के बाद उन्‍हें नए सिरे से अलोकेशन का मौका मिले.

Banking Stocks Nifty Sensex Stock Market Adani Group