/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/IavZMYgKD10tPaxaX4J9.jpg)
LIC को आगे इंश्योरेंस सेक्टर में आने वाली ग्रोथ का सबसे ज्यादा फायदा मिल सकता है. (reuters)
LIC Stocks Outlook: इंश्योरेंस कंपनी LIC की आज शेयर बाजार में सुस्त एंट्री हुई है. कंपनी का शेयर इश्यू प्राइस 949 रुपये की तुलना में बीएसई पर करीब 9 फीसदी डिस्काउंट के साथ 867 रुपये पर लिस्ट हुआ. लिस्टिंग के बाद शेयर ने 920 रुपये का हाई बनाया और 860 रुपये का लो. फिलहाल शेयर इश्यू प्राइस से 6 फीसदी कमजोर होकर 889 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. LIC के आईपीओ को लेकर जितनी चर्चा रही, न तो उस हिसाब से इसे निवेशकों का रिस्पांस मिला और न ही उस लिहाज से शेयर में ट्रेडिंग शुरू हुई. इसके बाद भी एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस इसे पोर्टफोलियो में बनाए रखने की सलाह दे रहे हें. उनका कहना है कि LIC लिस्टिंग गेंस के लिए नहीं, बल्कि लंबी अवधि का नजरिया रखने वालों के लिए है.
LIC: सेक्टर में ग्रोथ के चलते बनेगा विनर
Tradingo के फाउंडर पार्थ न्याती का कहना है कि LIC की कमजोर लिस्टिंग के पीछे बाजार की वोलेटिलिटी और निवेशकों के निगेटिव सेंटीमेंट सबसे बड़ी वजह है. इंश्योरेंस सेक्टर में LIC का बोलबाला है. भारत में जितनी बड़ी आबादी है, उस लिहाज से इंश्योरेंस की पहुंच अभी बहुत कम है. लेकिन अब धीरे धीरे लोग इंश्योरेंस प्रोडक्ट की ओर अट्रैक्ट हो रहे हैं. आने वाले दिनों में जीवन बीमा इंडस्ट्री तेजी से ग्रोथ करेगी और मार्केट लीडर होने का फायदा LIC को मिलेगा.
स्ट्रॉन्ग ब्रॉन्ड वैल्यू, बड़े पैमाने पर आपरेशंस, एजेंट्स का बड़ा नेटवर्क और मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क इसे और अट्रैक्टिव बनाता है. कंपनी का इश्यू भी आकर्षक है और पियर्स की तुलना में डिस्काउंट पर है. इसलिए भले ही लिस्टिंग निगेटिव हुई है, शेयर मिला है तो उसके साथ लंबी अवधि तक बने रहें. नए निवेशकों को इश्यू प्राइस के नीचे शेयर मिल रहा है जो एक मौका है. शेयर में अगर और गिरावट आती है तो इसे खरीदना चाहिए.
Nykaa रिकॉर्ड हाई से 45% डिस्काउंट पर, शेयर में तेजी आने का करें इंतजार या बेचकर निकल जाएं
डिविडेंड प्लेयर बन सकता है शेयर
Swastika Investmart Ltd. के रिसर्च हेड संतोष मीना का कहना है कि LIC ने पिछले वित्तीय वर्ष में कोई डिविडेंड नहीं दिया, इसलिए इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि कंपनी इस वर्ष एक अच्छा डिविडेंड घोषित कर सकती है. जिससे यह आगे एक अच्छा डिविडेंड प्लेयर बन जाएगा. उनका भी मानना है कि मौजूदा बाजार में निगेटिव सेंटीमेंट हावी हैं, जिससे एलआईसी की लिस्टिंग पर असर हुआ है. लेकिन भारत में इंश्योरेंस इंडस्ट्री के लिए संभावनाएं अच्छी हैं. इसलिए निवेशकों को निगेटिव लिस्टिंग के चलते शेयर बेचने की जरूरत नहीं है, बल्कि लंबे समय तक इसके बने रहना चाहिए. लिस्टिंग गेन के लिए अप्लाई करने वाले 800 रुपये पर स्टॉप लॉस बनाकर चलें.
मुनाफे का मजबूत है ट्रैक रिकॉर्ड
कंपनी क्रॉस-साइक्लिक प्रोडक्ट मिक्स के साथ मार्केट लीडर है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 61.6 फीसदी है. कंपनी की पैन इंडिया प्रेजेंस इसे और मजबूत बनाता है. कंपनी की देशभर में 2048 ब्रॉन्च आफिस है और 1559 सेटेलाइट आफिस हैं. कंपनी की पहुंच देश के 91 फीसदी जिलों तक है. वहीं यह सेक्टर में सबसे बड़ा एसेट मैनेजर है. फाइनेंशियल और प्रॉफिटेबल ग्रोथ का ट्रैक रिकॉर्ड बेहतर है.
क्या हैं इससे जुड़े रिस्क
इंटरेस्ट रेट में उतार चढ़ाव के अलावा शेयर बाजार की वोलेटिलिटी कंपनी के मुनाफे पर असर डाल सकती है. परसिस्टेंसी मैट्रिक्स में एडवर्स वेरिएशन फाइनेंशियल पोजिशन पर असर डाल सकती है. एम्बेडेड वैल्यू कैलकुलेशन में महत्वपूर्ण तकनीकी जटिलता शामिल है. अगर महत्वपूर्ण मान्यताओं में बदलाव आता है तो एम्बेडेड वैल्यू रिपोर्ट में इस्तेमाल अनुमान अलग हो सकता है.
ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस पॉजिटिव
LIC की बात करें तो इसके इश्यू कसे लेकर ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस का पॉजिटिव नजरिया रहा है. ब्रोकरेज हाउस Angel One, Samco Securities, आनंद राठी, शेयरखान और Reliance Securities ने इश्यू को लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी थी. सभी का मानना है कि LIC का इश्ूय पिर्या की तुलना में डिस्काउंट पर है, इसमें गिरावट लिमिटेड दिख रही है. वहीं लंबी अवधि में इंश्यारेेंस सेक्टर में आने वाली ग्रोथ के चलते यह विनर साबित होगा.