/financial-express-hindi/media/post_banners/InjHF8oMZTH82rmo6jtl.jpg)
Trending Stocks Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर खबरों के दम पर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 6 सितंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Wipro, Syngene International, InterGlobe Aviation, Astral, Paras Defence and Space Technologies, Suzlon Energy, Dreamfolks Services, Salasar Techno Engineering, Zuari Industries जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से कुछ ने बिजनेस बढ़ाने के जिए डेवलपमेंट किया है तो किसी में मैनेजमेंट लेवल पर क्ले रिटी आई है. अन्य में भी पॉजिटिव डेवलपमेंट हुआ है.
Wipro
आईटी सेवा कंपनी Wipro ने एसएएसई (सिक्योर एक्सेस सर्विस एज), क्लाउड सिक्योरिटी और नेक्स्ट-जेनरेशन एसओसी (सिक्योरिटी ऑपरेशंस सेंटर) सॉल्यूशंस जैसे प्रबंधित सुरक्षा और नेटवर्क ट्रांसफॉर्मेशन सॉल्यूशंस देने के लिए पालो ऑल्टो नेटवर्क्स के साथ एक एक्सपैंडेड कोलाबोरेशन में प्रवेश किया है.
Syngene International
बीएसई के बल्क डाटा के अनुसार, ड्रगमेकर बायोकॉन ने अपनी रिसर्च आर्म में 5.4 फॅीसदी हिस्सेदारी या कुल 21,789,164 शेयरों को 560.04 रुपये के औसत मूल्य पर 1,220.28 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक के लिए खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से बेच दिया.
InterGlobe Aviation
बजट कैरियर इंडिगो ने कहा है कि पीटर एल्बर्स ने कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में ज्वॉइन किया है.
Astral
प्लास्टिक उत्पाद फर्म को एनसीएलटी से सब्सिडियरीज रेजिनोवा केमी लिमिटेड और एस्ट्रल बायोकेम के अपने साथ समामेलन की योजना को मंजूरी देने का आदेश मिला है. समामेलन की योजना 6 सितंबर से प्रभावी हो गई है.
Paras Defence and Space Technologies
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज ने ने 'ELDIS Pardubice' s.r.o.के साथ एक विशेष टीमिंग समझौता किया है. उनका उद्देश्य भारत में सिविलियन एयरपोर्ट के लिए टर्नकी एंटी-ड्रोन सिस्टम प्रदान करना है.
Suzlon Energy
अक्षय ऊर्जा समाधान प्रदाता ने कहा कि उसे सेम्बकॉर्प की शाखा ग्रीन इंफ्रा विंड एनर्जी से 180.6 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना स्थापित करने का आदेश मिला है. यह हाइब्रिड लैटिस ट्यूबलर (एचएलटी) टावर के साथ 86 विंड टर्बाइन जेनरेटर (डब्ल्यूटीजी) स्थापित करेगा और प्रत्येक की 2.1 मेगावाट की रेटेड क्षमता होगी.
Dreamfolks Services
मिराए एसेट इंडिया स्मॉल-मिडकैप फोकस इक्विटी मास्टर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट ने खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से कंपनी में 3,03,446 इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया है. ये शेयर 471.51 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदे गए.