/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/OCNt2EONWGKu6DBdB0kX.jpg)
Stocks in News Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 19 अक्टूबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (pixabay)
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 19 अक्टूबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Wipro, Bajaj Auto, IndusInd Bank, Bandhan Bank, HUL, ITC, Glenmark, HSCL, Maruti Suzuki, Persistent Systems, Nestle India, UltraTech Cement, Voltas, Coforge, Cyient, PVR Inox, Aarti Drugs, Agro Tech Foods, Havells India, Jindal Stainless, Mastek, Metro Brands, Mphasis, Ramkrishna Forgings, South Indian Bank, Tanla Platforms, Tata Coffee, Tata Communications, United Breweries जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं तो किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.
HUL, ITC
आज 19 अक्टूबर को Hindustan Unilever और ITC अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनके अलावा Nestle India, UltraTech Cement, Voltas, Coforge, Cyient, PVR Inox, Aarti Drugs, Agro Tech Foods, Equitas SFB, Havells India, Jindal Stainless, Mastek, Metro Brands, Mphasis, Ramkrishna Forgings, South Indian Bank, Tata Coffee, Tata Communications, United Breweries के भी नतीजे आज आएंगे.
Wipro
सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी विप्रो का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) का मुनाफा 2667.3 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर बना रहा है. कंपनी ने कहा कि कमजोर ग्लोबल आउटलुक के कारण चालू तिमाही में रेवेन्यू में 3.5 फीसदी की गिरावट का अनुमान लगाया है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2649.1 करोड़ रुपये रहा था. विप्रो का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए आईटी सेवाओं की ग्रोथ का अनुमान 3.5-1.5 फीसदी कम है, जो स्थिर मुद्रा के संदर्भ में लगभग 21,642.59 - 22,097.44 करोड़ रुपये है.
Bajaj Auto
दोपहिया वाहन कंपनी बजाज ऑटो का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का मुनाफा 17.51 फीसदी बढ़कर 2,020 करोड़ रुपये रहा है. पुणे की इस कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,719 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. कंपनी ने कहा कि बीती तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 11,207 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,537 करोड़ रुपये थी. हालांकि वाहन बिक्री 8 फीसदी घटकर 10,53,953 इकाई रह गई.
IndusInd Bank
निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 22 फीसदी बढ़कर 2,202 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. डूबे कर्ज में कमी और ब्याज आय बढ़ने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 1,805 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 13,530 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 10,719 करोड़ रुपये थी.
Bandhan Bank
निजी क्षेत्र के बंधन बैंक का चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही का मुनाफा 245 फीसदी बढ़कर 721 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 209 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. जुलाई-सितंबर तिमाही के अंत तक कोलकाता मुख्यालय वाले इस बैंक का लोन पोर्टफोलियो 1.08 लाख करोड़ रुपये पर था. यह पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 12.3 फीसदी अधिक है. दूसरी तिमाही के अंत तक बैंक की जमा 1.12 लाख करोड़ रुपये पर थी.
Glenmark
ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने मधुमेह के इलाज के लिए तीन-निश्चित खुराकों (एफडीसी) वाली एक दवा पेश की है. मुंबई की इस दवा कंपनी ने कहा कि जिटा ब्रांड नाम वाली इस दवा में टेनेलिग्लिप्टिन, डेपाग्लिफ्लोजिन और मेटफॉर्मिन का संयोजन किया गया है. कंपनी का दावा है कि यह दवा टाइप-2 मधुमेह रोगियों में ग्लाइसेमिक को नियंत्रण में रखने में मदद करेगी.