New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/RvdezFKznnxe1dM54pXE.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/vHsQfIwbyBYyKFMX1D4q.jpg)
सूचना एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी विप्रो के CEO और प्रबंध निदेशक अबिदअली जेड नीमचवाला ने इस्तीफा देने का फैसला किया है. कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में बताया कि 52 वर्षीय नीमचवाला तब तक इस पद पर बने रहेंगे, जब तक उनकी जगह पर कोई नई नियुक्ति नहीं हो जाती है. ऐसा करने का मकसद यह है कि कंपनी का कामकाज प्रभावित न हो. कंपनी के निदेशक मंडल ने नए सीइओ की तलाश शुरू कर दी है.
Advertisment
नीमचवाला ने अपनी पारिवारिक प्रतिबद्धताओं की वजह से पद से हटने का निर्णय लिया है. विप्रो के चेयरमैन रिशाद प्रेमजी ने नीमचवाला के नेतृत्व और योगदान के लिए शुक्रिया अदा किया है. वहीं नीमचवाला ने कहा कि उनके लिए विप्रो में सेवा देना सम्मान की बात रही है. उन्होंने अजीम प्रेमजी को इसके लिए धन्यवाद दिया.