scorecardresearch

Stocks in News: फोकस में रहेंगे Wipro, DMart, HDFC Bank, Tata Motors समेत ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

Stocks in Focus: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in News: फोकस में रहेंगे Wipro, DMart, HDFC Bank, Tata Motors समेत ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 16 जनवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट Wipro, Federal Bank, HDFC Bank, Dr Reddy's Lab, Tata Motors, DMart, Angel One, Avenue Supermarts, Delhivery, Bank of Maharashtra, Shree Ganesh Remedies, L&T Finance Holdings, M&M, NDTV, Whirlpool, Bharat Agri Fert & Realty, JSW Ispat Special Products, Trident Texofab जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्‍टेक सेल देखने को मिला है.

Federal Bank

आज यानी 16 जनवरी को Federal Bank के तिमाही नतीजे आने हैं. शेयर में नतीजों वाले दिन हलचल देखने को मिल सकती है. इसके अलावा Angel One, JSW Ispat Special Products, Tinplate Company of India, Kesoram Industries, Bank of Maharashtra, Shree Ganesh Remedies और Trident Texofab के भी नतीजे आज आएंगे.

Wipro

Advertisment

Wipro का मुनाफा अक्टूबर से दिसंबर 2022 के दौरान 3 फीसदी बढ़कर 3053 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल की तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 2,969 करोड़ रुपये रहा था. कन्सॉलिडेटेड रेवेन्यू में सालाना आधार पर 14.3 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया और यह 23,229 करोड़ रुपये रहा. पूरे वित्त वर्ष (FY23) के लिए कंपनी ने अपने आईटी सर्विसेज बिजनेस के रेवेन्यू में 11.5-12% बढ़ोतरी की उम्मीद जताई है. इसके साथ ही कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए 1 रुपये के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा भी की है.

HDFC Bank

HDFC Bank का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 18.5 फीसदी बढ़कर 12,259.5 करोड़ रुपये रहा. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 10,342.2 करोड़ रुपये था. बैंक ने नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में 25 फीसदी का उछाल दर्ज किया है. स्टैंडअलोन बेसिस पर कुल आय बढ़कर 51,207.61 करोड़ रुपये हो गई है. जबकि पिछले वित्त वर्ष के समान तिमाही में कुल आय 40,651.60 रुपये रही थी.

Dr Reddy's Laboratories

फार्मा कंपनी ने Pfizer Products India से ब्रेस्‍ट कैंसर की दवा PRIMCYV के ट्रेडमार्क अधिकार हासिल कर लिए हैं. इन अधिकारों के साथ कंपनी भारतीय बाजार में दवा का इस्तेमाल करेगी. मई 2022 से, कंपनी भारत में PRIMCYV ब्रांड नाम के तहत Pfizer Products India के सहयोग से दवा की मार्केटिंग कर रही है.

Tata Motors

Tata Motors ने अपने अमेरिकन डिपॉजिटरी शेयर प्रोग्राम को खत्‍म करने के लिए फॉर्म 25 फाइल किया है. कंपनी ने अपने अमेरिकी डिपॉजिटरी शेयर प्रोग्राम को समाप्त करने के लिए सिक्‍योरिटी एंड एक्‍सचेंज कमिशन (SEC ), यूएसए के साथ फॉर्म 25 दायर किया है. SEC फॉर्म 25 एक कंपनी द्वारा अपनी सिक्‍योरिटीज को डीलिस्ट करने के लिए दायर किया गया दस्तावेज हैं.

DMart

DMart का Q3 में मुनाफा 6.6 फीसदी बढ़कर 590 करोड़ रुपये हो गया. जबकि रेवेन्‍यू 25.5 फीसदी बढ़कर 11,569 करोड़ रुपये रहा है. पिछले साल की समान तिमाही में मुनाफा 553 करोड़ रुपये था, जबकि रेवेन्‍यू 9,218 करोड़ रुपये था.

Delhivery

Delhivery ने लॉजिस्टिक्स कंपनी ने एल्गोरिथम टेक का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. इसके साथ, Algorhythm कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन गई है.

Stocks In Focus