/financial-express-hindi/media/post_banners/aAGiDZTI6Q5GR1fNLD5x.jpg)
Wipro FY23Q4 result: कंपनी ने 12,000 करोड़ रुपये तक के शेयर बायबैक की घोषणा की है. कंपनी ने इस बात की जानकारी अपने एक्सचेंज फाइलिंग में दी है.
Wipro FY23Q4 result: देश की प्रमुख आईटी कंपनियों में से एक विप्रो (Wipro) ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिया है. विप्रो ने चौथी तिमाही में 3,149 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही के 3,524 करोड़ रुपये से 10 फीसदी कम है. वहीं, FY23Q4 के लिए Wipro का रेवेन्यू 23,190.3 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार (YoY) पर 11.17 फीसदी अधिक है. इसके साथ ही कंपनी ने 12,000 करोड़ रुपये तक के शेयर बायबैक की घोषणा की है. कंपनी ने इस बात की जानकारी अपने एक्सचेंज फाइलिंग में दी है.
शेयर बायबैक का एलान
रिजल्ट जारी करने के बाद कंपनी ने 445 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 12,000 करोड़ रुपये तक के शेयरों के बायबैक को भी मंजूरी दी है. कंपनी द्वारा किया जा रहा यह अब तक का सबसे बड़ा बायबैक है. इससे पहले अक्टूबर 2020 में कंपनी ने 9,500 करोड़ रुपए के शेयर बायबैक किए थे. पिछले हफ्ते विप्रो ने कहा था कि वह 26-27 अप्रैल को होने वाली बोर्ड मीटिंग में इक्विटी शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर विचार करेगी.
कंपनी का क्या है कहना?
विप्रो ने आईटी सर्विसेज (IT Services) से कुल 23,044 करोड़ रुपये, जबकि आईटी प्रोडक्ट्स से 113.10 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया. कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर, जतिन दलाल का कहना है कि हम ऑपरेशनल क्वालिटी में सुधार और प्रोडक्टिविटी बढ़ाने पर अपना ध्यान बनाए रखना चाहते हैं, जिसके कारण मैक्रो हेडविंड के बावजूद हमारी आईटी सेवाओं का मार्जिन Q4 में 16.3 फीसदी से ज्यादा हो गया है. इसके आलावा उन्होंने आगे कहा कि हम अपने शेयर बायबैक की घोषणा करते हुए भी प्रसन्न हैं. शेयरधारकों को लगातार रिटर्न देने के हमारे फिलॉसफी का हिस्सा है. कुछ साल पहले की तुलना में, हम अपने बाजार की स्थिति में स्पष्ट बदलाव देख रहे हैं. हमारा मौजूदा ग्राहकों के साथ संबंध गहरा होते जा रहे हैं.