/financial-express-hindi/media/post_banners/hqrtAn7S3qKNp4q4MA0u.jpg)
Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 21 सितंबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (pixabay)
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 22 सितंबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Wipro, ICICI Bank, NHPC, Glenmark Pharma, Federal Bank, SJVN, Tata Power, M&M, Vedanta, Zuari Industries, InterGlobe Aviation, Tech Mahindra, Infosys, Samhi Hotels, ICICI Lombard General Insurance Company, JSW Steel, Sunteck Realty, Kalyani Forge, NBCC (India), Apollo Micro Systems, IRB Infrastructure Developers, Electronics Mart India जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.
Wipro
सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो ने कहा कि उसके मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) जतिन दलाल के इस्तीफे के बाद अपर्णा सी अय्यर को तत्काल प्रभाव से नया सीएफओ नियुक्त किया गया है. विप्रो ने बयान में इस बदलाव की जानकारी देते हुए कहा कि अय्यर कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) थिएरी डेलापोर्ट को रिपोर्ट करेंगी और कंपनी के कार्यकारी बोर्ड का हिस्सा बनेंगी. अय्यर वर्ष 2003 से ही कंपनी से जुड़ी हुई हैं.
ICICI Bank
देश के दूसरे सबसे बड़े निजी क्षेत्र के लेंडर ने क्वांटम कॉर्पहेल्थ में लगभग 5 करोड़ रुपये के निवेश के लिए एक समझौता किया है, जो एक हेल्थ सर्विसेज प्लेटफॉर्म है. ट्रांजेक्शन इक्विटी शेयरों और कंपल्सरी कंन्वर्टिबल प्रीफरेंस शेयर्स (CCPS) के माध्यम से निष्पादित किया जाएगा. निवेश के बाद, बैंक 100 इक्विटी शेयरों और 3,33,200 सीसीपीएस की सदस्यता के माध्यम से क्वांटम कॉर्पहेल्थ में 9.99 फीसदी शेयरधारिता रखेगा.
NHPC
टीचडीसीआईएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) राजीव कुमार विश्नोई अगले छह महीने तक एनएचपीसी के प्रमुख (सीएमडी) का अतिरिक्त प्रभार संभालते रहेंगे. एनएचपीसी द्वारा दी गई एक नियामकीय सूचना के अनुसार यह आदेश एक सितंबर, 2023 से प्रभावी है. सूचना में कहा गया है कि बिजली मंत्रालय के 21 सितंबर के आदेश के तहत राजीव कुमार विश्नोई का एनएचपीसी के सीएमडी के रूप में अतिरिक्त प्रभार एक सितंबर, 2023 से छह महीने या नियमित नियुक्ति तक या अगले आदेश तक बढ़ा दिया गया है.
Glenmark Pharma
दवा कंपनी ग्लेनमार्क फॉर्मास्युटिकल्स ने कहा कि वह अपनी अनुषंगी ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज में 75 फीसदी हिस्सेदारी 5651.5 करोड़ रुपये में निरमा लिमिटेड को बेचेगी. ग्लेनमार्क ने शेयर बाजार को इस प्रस्तावित सौदे की जानकारी दी. कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल की बैठक में ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज (जीएलएस) के 9,18,95,379 शेयर यानी 75 फीसदी हिस्सेदारी निरमा लिमिटेड को बेचने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. यह बिक्री 615 रुपये प्रति शेयर के भाव पर की गयी है.
SJVN
सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एसजेवीएन में सरकार की 4.92 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री पेशकश (ओएफएस) के लिए संस्थागत निवेशकों ने गुरूवार को 1,450 करोड़ रुपये से अधिक की बोलियां लगाईं. सरकार दो दिन की बिक्री पेशकश (ओएफएस) में 69 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर 4.92 फीसदी हिस्सेदारी यानी 19.33 करोड़ शेयर बेच रही है. संस्थागत निवेशकों ने उनके लिए आरक्षित 8.70 करोड़ शेयरों के मुकाबले 20.91 करोड़ से अधिक शेयरों के लिए बोली लगाई है.
Tata Power
नवीकरणीय समाधान प्रदाता कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी (टीपीआरईएल) ने नेपाल में नवीकरणीय ऊर्जा उद्यम को गति देने के लिए स्थानीय कंपनी डुगर पावर के साथ समझौता किया है. कंपनी ने बयान में कहा कि यह गठजोड़ नेपाल के तेजी से विकसित हो रहे नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में टीपीआरईएल के रणनीतिक प्रवेश की शुरुआत है और स्थायी ऊर्जा की ओर नेपाल के बदलाव को गति देने में एक लंबी छलांग के लिए मंच तैयार करता है.
M&M
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा कि उसकी कनाडा स्थित अनुषंगी कंपनी रेसन एयरोस्पेस कॉरपोरेशन ने अपना संचालन बंद कर दिया है. मुंबई स्थित वाहन निर्माता के पास उस कंपनी में 11.18 फीसदी हिस्सेदारी थी, जिसने स्वैच्छिक रूप से संचालन बंद करने के लिए आवेदन किया. रेसन को कॉर्पोरेशन कनाडा से 20 सितंबर 2023 को कामकाज बंद करने की मंजूरी के लिए आवश्यक दस्तावेज मिल गए, जिसकी सूचना कंपनी को दी गई.