scorecardresearch

Stocks in News: फोकस में रहेंगे Wipro, IRCTC, Adani Enterprises, Bank of India समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks to Watch

Trending Stocks Today: वोलेटाइल मार्केट में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 14 सितंबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Wipro, IRCTC, Adani Enterprises, Bank of India, Reliance Capital, Coffee Day, Bombay Dyeing and Manufacturing Company, Venus Remedies, NBCC (India), United Spirits, Shree Cement, Filatex Fashions, Vinati Organics, NIIT, Lloyds Steels Industries, Bajaj Healthcare, Kirloskar Ferrous Industries, KPI Green Energy जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.

Wipro

प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी विप्रो ने जर्मनी के डसेलडोर्फ में अपना ‘साइबर डिफेंस सेंटर’ (सीडीसी) शुरु करने की घोषणा की. कंपनी ने कहा कि केंद्र ग्राहकों को चौबीस घंटे साइबर सुरक्षा निगरानी के साथ उससे निपटने में सहायता प्रदान करेगा. विप्रो और माइक्रोसॉफ्ट की वैश्विक साझेदारी के हिस्से के रूप में, यह केंद्र माइक्रोसॉफ्ट के साइबर सुरक्षा उत्पादों के पोर्टफोलियो का लाभ उठाएगा.

IRCTC

Advertisment

आईआरसीटीसी ने बस बुकिंग पोर्टल/वेबसाइट के माध्यम से एमएसआरटीसी की ऑनलाइन बस बुकिंग सेवाओं को सक्षम करने के लिए महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसटीआरसी) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. दोनों पक्षों के समन्वय से उपरोक्त परियोजना को निष्पादित करने के लिए आईआरसीटीसी और एमएसआरटीसी की विस्तृत भूमिका और जिम्मेदारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा.

Adani Enterprises

अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने कहा कि उसकी सब्सिडियरी अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड को प्रमुख अंतरराष्ट्रीय प्रमाणन मिल गया है और अब वह 5.2 मेगावाट शृंखला वाली पवन चक्की जेनरेटरों की वैश्विक आपूर्ति के लिए उत्पादन शुरू कर पाएगी. अडानी न्यू इंडस्ट्रीज अभी तक घरेलू पवन ऊर्जा कंपनियों के लिए 5.2 मेगावाट के पवन चक्की जेनरेटरों का उत्पादन एवं आपूर्ति कर रही थी. अडानी एंटरप्राइजेज ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि अडानी विंड के बनाए देश के सबसे बड़े पवन चक्की जेनरेटरों को विंडगॉर्ड जीएमबीएच से प्रमाणपत्र मिल गया है.

Bank of India

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने कहा कि उसने 7.88 फीसदी ब्याज पर बॉन्ड के माध्यम से 2,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. बैंक ने एक बयान में कहा कि यह राशि टियर टू बॉन्ड के जरिये एनएसई के इलेक्ट्रॉनिक बोली मंच पर जुटाई गई थी. बीओआई ने कहा कि उसे 2,000 करोड़ रुपये की पेशकश के मुकाबले 3,770 करोड़ रुपये की 83 बोलियां प्राप्त हुईं. इसमें कहा गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों के अनुसार इस धन का उपयोग समग्र पूंजी और दीर्घकालिक संसाधनों को बढ़ाने के लिए किया जाएगा.

Reliance Capital

राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने फैसले को लंबित रखने के अनुरोध वाली टॉरेंट इन्वेस्टमेंट्स की याचिका खारिज कर दी है. न्यायाधिकरण अब 26 सितंबर को कर्ज में दबी रिलायंस कैपिटल के लिए हिंदुजा ग्रुप की कंपनी इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड (आईआईएचएल) की समाधान योजना को लेकर सुनवाई करेगा.

Coffee Day

कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड और उसके लोन देने वाले लेंडर ऋणदाता इंडसइंड बैंक में समझौता होने पर उसके खिलाफ दिवाला आदेश रद्द करने के राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) के आदेश के बाद कंपनी के शेयर में बुधवार को 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा. आज भी इस शेयर पर बाजार की नजर रहेगी. कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड पॉपुलर कॉफी सीरीज कैफे कॉफी डे की मालिक है और इसका परिचालन करती है.

Wipro Reliance Capital Irctc Adani Enterprises Stocks In Focus