/financial-express-hindi/media/post_banners/5SAkj2kvoEdrmeF18NE0.jpg)
उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (File)
Stocks in News Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 19 अगस्त 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Wipro, JSW Steel, JSW Ispat, RIL, ONGC, Max Healthcare, Tata Power, Greenpanel Industries, Metropolis Healthcare, Talbros Engineering, SecMark Consultancy, Strides Pharma Science, Integra Essentia जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से कुछ ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कुछ डेवलपमेंट किया है. कुछ की रेटिंग अपगेड हुई है तो वहीं अन्य में भी कुछ पॉजिटिव खबरें हैं.
Wipro
Wipro को एचएम ट्रेजरी (एचएमटी) को सर्विस इंटीग्रेटेड और मैनेजमेंट (SIAM) सेवाएं देने के लिए एक मल्टी ईयर कांट्रैक्ट प्राप्त हुआ है. विप्रो और एचएमटी, रणनीति, डिजाइन और कार्यान्वयन से लेकर एचएमटी के वेंडरों के बीच सेवा एकीकरण के दिन-प्रतिदिन के समन्वय जैसी व्यापार-सामान्य सेवाओं को चलाने के लिए एंड-टू-एंड सियाम सेवाओं को सक्षम करने के लिए सहयोग करेंगे.
JSW Steel, JSW Ispat
फेयर ट्रेड रेगुलेटर कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने Creixent स्पेशल स्टील्स और JSW इस्पात को JSW स्टील में मर्ज करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. मई में JSW स्टील ने मर्जर डील की घोषणा की थी.
RIL, ONGC
सरकार ने डीजल के निर्यात पर विंडफाल प्रॉफिट टैक्स को बढ़ाकर 7 रुपये प्रति लीटर कर दिया है. वहीं जेट ईंधन के निर्यात पर टैक्स वापस लाया गया है. लेकिन नरम दरों के अनुरूप घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर लेवी को घटा दिया गया है.
Max Healthcare Institute
एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने 16 अगस्त को खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से Max Healthcare Institute में 0.4 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी खरीदी है. इसके साथ ही कंपनी में इसकी हिस्सेदारी बढ़कर 5.18 फीसदी हो गई, जो पहले 4.78 फीसदी थी.
Tata Power
टाटा समूह की यूटिलिटी यूनिट टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने कहा कि उसने ब्लैकरॉक समर्थित ग्रीनफॉरेस्ट न्यू एनर्जीज बिडको को 8.36 करोड़ इक्विटी शेयर जारी कर करीब 2,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
Greenpanel Industries
रेटिंग एजेंसी ICRA ने कंपनी की लॉन्ग टर्म रेटिंग्स को A+ (स्टेबल) और शॉर्ट टर्म रेटिंग्स को A और A1 से अपग्रेड करके A1+ कर दिया है.
Metropolis Healthcare
विजेंदर सिंह ने कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने उन्हें 17 अगस्त के कारोबारी घंटे के समापन से सीईओ के पद से मुक्त करने पर सहमति व्यक्त की है.
Talbros Engineering
कंपनी ने नई उत्पादन इकाई की स्थापना के लिए फरीदाबाद में 2.2 एकड़ भूमि अधिग्रहित भूमि पर निर्माण शुरू कर दिया है.