scorecardresearch

Stocks in News: फोकस में रहेंगे Wipro, Maruti, Adani Enterprises, NTPC समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks to Watch

Trending Stocks Today: वोलेटाइल मार्केट में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 11 सितंबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Wipro, Grasim Industries, Maruti Suzuki, Ashok Leyland, Adani Enterprises, Adani Ports, NTPC, Bank of Baroda, REC, Air India, Rishabh Instruments, Ratnaveer Precision Engineering, Vakrangee, SJVN, PVR Inox, Schaeffler India, UCO Bank, Godrej Properties, IRB Infrastructure जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.

Wipro

एनसीएलएटी ने विप्रो लिमिटेड के खिलाफ दिवाला कार्यवाही शुरू करने के लिए एक परिचालन ऋणदाता की याचिका को खारिज कर दिया है. एनसीएलएटी की दो-सदस्यीय चेन्नई पीठ ने पहले कहा था कि विप्रो और याचिकाकर्ता के बीच भुगतान को लेकर पहले से ही विवाद था. उन्होंने पाया कि दिवाला और ऋणशोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) ‘लेनदारों के लिए महज वसूली कानून’ होने के लिए नहीं बनाई गई है.

Maruti Suzuki

Advertisment

सरकार ने पिछले 9 साल के दौरान वाहन क्षेत्र के समक्ष आ रहे मुद्दों को हल करने के लिए कई कदम उठाए हैं और अब उद्योग की जिम्मेदारी है कि वह उसी के अनुरूप पहल करे. देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के चेयरमैन आर सी भार्गव ने यह बात कही है.

Adani Enterprises, Adani Ports

उद्योगपति गौतम अडानी की अगुवाई वाले प्रवर्तक समूह ने ग्रुप की 2 लिस्‍टेड कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा ली है. प्रवर्तक समूह ने अपनी प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज में अपनी हिस्सेदारी 69.87 फीसदी से बढ़ाकर 71.93 फीसदी कर ली है. एक महीने से भी कम समय में यह दूसरी बार है कि प्रवर्तकों ने समूह की प्रमुख कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाई है. वहीं अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी 63.06 फीसदी से बढ़ाकर 65.23 फीसदी कर दी है.

NTPC

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) और वी ओ चिदंबरनार बंदरगाह प्राधिकरण (वीओसीपीए) ने तमिलनाडु के तूतीकोरिन में हरित हाइड्रोजन केंद्र विकसित करने के लिए समझौता किया है. एनटीपीसी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि दोनों इकाइयों ने इस संबंध में समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए. हरित हाइड्रोजन और हरित अमोनिया एवं हरित मेथनॉल जैसे इसके उप-उत्पादों का उत्पादन वीओसीपीए द्वारा प्रदान की गई भूमि पर बनने वाले केंद्र में किया जाएगा.

Bank of Baroda

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने देशभर में अपने करीब 6,000 एटीएम पर यूपीआई एटीएम सुविधा शुरू कर दी है. बीओबी के अनुसार, वह भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के समन्वय से एनसीआर कॉरपोरेशन द्वारा संचालित यूपीआई एटीएम शुरू करने वाला देश का पहला सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है.

REC

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी आरईसी लिमिटेड को कंपनी की कुल उधारी सीमा को 4.5 लाख करोड़ रुपये से बढ़ाकर छह लाख करोड़ रुपये करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है. कंपनी की छह सितंबर 2023 को हुई 54वीं वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों ने यह मंजूरी दी. कंपनी ने कहा कि कंपनी की 54वीं आम बैठक के नोटिस में दिए गए सभी प्रस्तावों को शेयरधारकों ने अपेक्षित बहुमत के साथ मंजूरी दे दी. इसके अलावा शेयरधारकों ने पांच सितंबर 2024 तक एक या अधिक किस्तों में 1,05,000 करोड़ रुपये तक के असुरक्षित/सुरक्षित गैर-परिवर्तनीय बांड/डिबेंचर के निजी ‘आवंटन’ के जरिये धन जुटाने के एक विशेष प्रस्ताव को भी मंजूरी दी.

Maruti Suzuki Wipro Adani Ports Adani Enterprises Stocks In Focus