scorecardresearch

Stocks to Watch : आज Wipro, NCC, Adani Enterprises, Canara Bank, Maruti Suzuki समेत इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks to Watch, Stocks in News, Stocks in Action, Stocks in Focus

Trending Stocks Today : उतार चढ़ाव वाले बाजार में आज 16 सितंबर 2025 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)

Stocks in Focus Today : आज 16 सितंबर 2025 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव या निगेटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो पॉजिटिव ट्रिगर वाले इन शेयरों पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Wipro, JSW Infrastructure, NCC, Adani Enterprises, Sanghvi Movers, Mishra Dhatu Nigam, Canara Bank, Bajaj Finserv, Maruti Suzuki, Zydus Lifesciences, IndusInd Bank, Crompton Greaves, Asahi India Glass, Wendt (India), Kaya, Lloyds Engineering Works, Tega Industries शामिल हैं.  

Wipro

आईटी सर्विस कंपनी विप्रो ने CrowdStrike के साथ साझेदारी बढ़ाई है और विप्रो साइबरशील्‍ड एमडीआर नाम की नई सर्विस शुरू की है. यह एक AI-आधारित सुरक्षा सेवा है जो कंपनियों की सुरक्षा प्रणाली को आसान और मज़बूत बनाएगी.

JSW Infrastructure 

Advertisment

जेएसडबल्‍यू इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर  की सहायक कंपनी जेएसडबल्‍यू कोलकाता कंटेनर ने पोर्ट अथॉरिटी के साथ 30 साल के लिए एग्रीमेंट किया है. जुलाई में इसे नेताजी सुभाष डॉक (कोलकाता पोर्ट) पर बर्थ-8 का पुनर्निर्माण और बर्थ-7 व 8 का मैकेनाइजेशन करने का प्रोजेक्ट मिला था.

NCC

एनसीसी को बिहार जल संसाधन विभाग से 2,090.5 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. इसके तहत बरनार जलाशय, बांध, सिंचाई चैनल और अन्य काम जमुई जिले में होंगे.

Adani Enterprises

अडानी एंटरप्राइजेज को नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट (NHLML) से सोनप्रयाग से केदारनाथ को जोड़ने वाली रोपवे बनाने का प्रोजेक्ट मिला है. यह पहला रोपवे प्रोजेक्ट होगा, जिस पर कंपनी 4,081 करोड़ रुपये लगाएगी.

Sanghvi Movers

सांगवी मूवर्स की सहायक कंपनी Sangreen Future Renewable को बड़े ऑर्डर मिले हैं, जिनकी कुल कीमत 292 करोड़ रुपये है. 

Mishra Dhatu Nigam

मिश्रा धातु निगम (MIDHANI) को 136 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है. अब तक कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 1,983 करोड़ रुपये हो गई है.

Canara Bank

केनरा बैंक की सहायक कंपनी Canara HSBC Life Insurance को सेबी से अईपीओ के लिए मंजूरी मिल गई है.

Bajaj Finserv

बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार के 374 करोड़ रुपये के दावे को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि यह दावा सही नहीं है. यह फैसला बजाज एलियांज जनरल इंश्‍योरेंस (बजाज फिनसर्व की सहायक कंपनी) के पक्ष में आया है.

Maruti Suzuki 

मारुति सुज़ुकी इंडिया ने नई कार VICTORIS की शुरुआती कीमत 10,49,900 रुपये रखी है. बिक्री 22 सितंबर से शुरू होगी.

Zydus Lifesciences 

ज़ाइडस लाइफसाइंसेज़ की सहायक कंपनी ZyVet Animal Health ने अमेरिका में कुत्तों के इलाज के लिए पहली FDA स्वीकृत जेनेरिक दवा लॉन्च की है. साथ ही, कुत्तों और बिल्लियों के हार्ट फेल्योर और फ्लूइड रिटेंशन के इलाज के लिए भी एक नई दवा लॉन्च की है.

stocks to watch stocks in news Stocks in Focus Today Stocks In Focus