scorecardresearch

Stocks in News: फोकस में रहेंगे Wipro, Nykaa, RIL, HDFC AMC समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in News: फोकस में रहेंगे Wipro, Nykaa, RIL, HDFC AMC समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 16 दिसंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट SBI, Wipro, Tata Motors, IRCTC, Dilip Buildcon, Torrent Pharmaceuticals, Kamat Hotels, Dunseri Tea & Industries, JB Chemicals and Pharma, Poonawalla Fincorp, AstraZeneca Pharma India, VRL Logistics, PVR, INOX जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्‍टेक सेल देखने को मिला है.

Nykaa

विदेशी निवेशक क्रविस इन्वेस्टमेंट पार्टनर्स II एलएलसी ने Nykaa ऑपरेटर FSN E-Commerce Ventures में 3.67 करोड़ शेयर ओपेन मार्केट ट्रांजेक्‍शन के माध्यम 171 रुपये से प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे. बेची गई हिस्सेदारी 629 करोड़ रुपये की थी.

Repco Home Finance

Advertisment

एपैक्स ग्लोबल अल्फा ने ओपेन मार्केट ट्रांजेक्‍शन में 243.68 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर कंपनी के 3.64 लाख शेयर बेचे. एपेक्स ग्लोबल अल्फा के पास सितंबर 2022 तक कंपनी में 2.12 प्रतिशत हिस्सेदारी या 13.29 लाख शेयर थे.

Sapphire Foods India

नीलम फूड्स इंडिया में प्रमोटर ने 6.1% हिस्सेदारी बेची है. प्रमोटर कंपनी सफायर फूड्स मॉरीशस ने यम की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी में से एक सफायर फूड्स के 39 लाख शेयर ओपेन मार्केट ट्रांजेक्‍शन के जरिए 1,347.24 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर बेचे हैं.


Wipro

आईटी कंपनी Wipro ने मध्य पूर्व में कॉर्पोरेट बैंकों के लिए डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को ड्राइव करने के लिए फिनस्ट्रा के साथ साझेदारी की घोषणा की है.

Reliance Industries

Reliance Industries की एफएमसीजी आर्म रिलायंस रिटेल ने गुजरात में अपने उपभोक्ता पैकेज्ड गुड्स ब्रांड 'इंडिपेंडेंस' के लॉन्च की घोषणा की है. ब्रांड को रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने लॉन्च किया है.

Deepak Fertilisers

कंपनी ने अपने खनन, रसायन और उर्वरक कारोबार को अलग करने की घोषणा की है. दीपक फर्टिलाइजर्स की सहायक कंपनी स्मार्टकेम टेक्नोलॉजीज (STL) के बोर्ड के सदस्यों ने प्रत्येक व्यवसाय की विकास क्षमता को अनलॉक करने के उद्देश्य से एक कॉर्पोरेट पुनर्गठन योजना को मंजूरी दी.

HDFC AMC

भारतीय जीवन बीमा निगम ने खुले बाजार में लेनदेन के माध्यम से अतिरिक्त 2.03 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदकर एसेट मैनेजमेंट कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है. एलआईसी ने HDFC AMC में हिस्सेदारी 7.024 फीसदी से बढ़ाकर 9.053 फीसदी कर ली.

Nykaa Wipro Ril Stocks In Focus