/financial-express-hindi/media/media_files/apm85qI5SwRkE0HYmscF.jpg)
Wipro Stock Price: विप्रो का शेयर आज 4 फीसदी बढ़कर 446 रुपये पर बंद हुआ. शेयर एक साल में 18 फीसदी मजबूत हुआ है. (File Image)
Wipro Q3FY24: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो का मुनाफा (Wipro Net Profit) फाइनेंशियल ईयर 2024 की दिसंबर तिमाही में सालाना बेसिस पर 12 फीसदी घट गया है और यह 2694 करोड़ रहा है; जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 3065 करोड़ का मुनाफा हुआ था. यह लगातार चौथी तिमाही है, जब कंपनी का मुनाफा सालाना बेसिस पर कम हुआ है. हालांकि तिमाही बेसिस पर कंपनी को मुनाफा 1.2 फीसदी बढ़या है. पिछली तिमाही में कंपनी ने 2667.3 करोड़ का मुनाफा कमाया था.
कंपनी का कंसो रेवेन्यू सालाना बेसिस पर 4.4 फीसदी घटकर 22,205 करोड़ रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 22,205.1 करोड़ रहा था. तिमाही बेसिस पर भी रेवेन्यू 1.4 फीसदी घटा है. पिछली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 23,229 करोड़ था. विप्रो का शेयर (Wipro Shares) आज 4 फीसदी बढ़कर 446 रुपये पर बंद हुआ. शेयर एक साल में 18 फीसदी मजबूत हुआ है.
ऑपरेटिंग मार्जिन घटा
आईटी सर्विसेज सेग्मेंट EBIT दिसंबर तिमाही में 3540 करोड़ (425.8 मिलियन डॉलर) रहा जो तिमाही आधार पर 1.8 फीसदी कम है. आईटी सर्विसेज ऑपरेटिंग मार्जिन तिमाही बेसिस पर 11 बीपीएस घटकर 16 फीसदी रहा. अर्निंग प्रति शेयर तिमाही बेसिस पर 2 फीसदी बढ़कर 5.16 (0.061 डॉलर ) पर रहा. ऑपरेटिंग कैश फ्लो नेट इनकम का 177.3 फीसदी रहा जो 4,790 करोड़ है. वॉलंटियरी एट्रीशन तिमाही बेसिस पर मॉडरेट हुआ है और 10 तिमाही के लो 12.3 फीसदी पर आ गया.
रेवेन्यू गाइडेंस
विप्रो का अनुमान है कि आईटी सर्विसेज से आने वाला रेवेन्यू 2615 मिलियन डॉलर से 2669 मिलियन डॉलर रह सकता है, यह कांस्टेंट करंसी के टर्म में -1.5% से +0.5% सिक्वेंशियल गाइडेंस में ट्रांसलेट होता है.
इंटरिम डिविडेंड का एलान
आईटी कंपनी के बोर्ड ने 2 रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 1 रुपये के इंटरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है, यानी मौजूदा वित्त वर्ष के लिए 50 फीसदी पेआउट. 24 जनवरी 2024 इसके लिए रिकॉर्ड डेट है. डिविडेंड का पेमेंट 10 फरवरी 2024 या उससे पहले किया जाएगा.
कितनी डील हासिल हुई
विप्रो ने कहा कि दिसंबर तिमाही में उसकी कुल बुकिंग $3.8 बिलियन थी, जो तिमाही बेसिस पर 0.2 फीसदी अधिक है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसी अवधि में लार्ज डील बुकिंग $0.9 बिलियन थी. मौसमी रूप से नरम तिमाही में, डील बुकिंग की गति मजबूत बनी रही. लार्ज डील में सालाना आधार पर 20 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई.