scorecardresearch

Wipro Q1 Results : विप्रो का मुनाफा 11% बढ़कर 3,330 करोड़ रुपये, कंपनी 5 रुपये प्रति शेयर देगी डिविडेंड

Wipro Profit : विप्रो ने 30 जून 2025 को समाप्त तिमाही में 3,330 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 11% अधिक है. पिछले साल समान तिमाही में 3,003 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

Wipro Profit : विप्रो ने 30 जून 2025 को समाप्त तिमाही में 3,330 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 11% अधिक है. पिछले साल समान तिमाही में 3,003 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Wipro Q1FY26 Result, Wipro Dividend, Wipro Profit, Wipro Revenue, IT Stock, Wipro Stock Price

Wipro Dividend : कंपनी ने शेयरधारकों को 5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का एलान किया है. (FE File Photo)

Wipro Q1FY26 : आईटी कंपनी विप्रो (Wipro Ltd) ने 30 जून 2025 को समाप्त तिमाही (Q1FY26) में 3,330 करोड़ का नेट प्रॉफिट (Wipro Net Profit) दर्ज किया, जो पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 11% अधिक है. कंपनी को पिछले साल समान तिमाही में 3,003 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी ने शेयरधारकों को 5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का एलान किया है.

रेवेन्यू : 22,135 करोड़ रुपये

जून तिमाही में कंपनी की कुल आय (Wipro Revenue) मामूली बढ़कर 22,135 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की समान अवधि में रेवेन्‍यू 21,964 करोड़ रुपये था. 

Advertisment

इस तिमाही में EBIT (ऑपरेटिंग प्रॉफिट) 3,813 करोड़ रुपये रहा, जो अनुमान से बेहतर है. EBIT मार्जिन 17.3% रहा, जबकि एक्सपर्ट्स का अनुमान 17.1% था.

Wipro : Q2 के लिए गाइडेंस 

Wipro का अनुमान है कि मौजूदा फाइनेंशियल ईयर की दूसरी तिमाही में कंपनी की आय (revenue) -1% से +1% के बीच रह सकती है (कांस्टेंट करेंसी के आधार पर).

Wipro : कितनी डील हासिल की

बेंगलुरु बेस्ड कंपनी विप्रो ने इस तिमाही में कुल 2.67 बिलियन डॉलर (लगभग 22,000 करोड़ रुपये) की बड़ी डील हासिल किए, जो पिछली तिमाही के 1.76 बिलियन डॉलर से ज्यादा हैं.

कंपनी की कुल डील वैल्यू इस तिमाही में 4.97 बिलियन डॉलर रही, जो पिछली तिमाही के 3.96 बिलियन डॉलर से ज्यादा है.

2025 की दूसरे हॉफ के लिए मजबूत स्थिति में  

Wipro की आरे से कहा गया कि इस तिमाही में जब दुनिया की आर्थिक स्थिति अनिश्चित रही, तो ग्राहकों ने कुशलता और खर्च कम करने को प्राथमिकता दी. हमने उनके साथ मिलकर इन जरूरतों को पूरा किया और इसी का नतीजा है कि हमें 16 बड़ी डील मिली, जिनमें से 2 मेगा डील हैं. पिछली तिमाही की अच्छी शुरुआत और मजबूत डील पाइपलाइन के साथ, हम साल की दूसरी छमाही के लिए अच्छी स्थिति में हैं.

AIअब केवल प्रयोग नहीं है, बल्कि यह हमारे ग्राहकों की रणनीति का एक अहम हिस्सा बन चुका है. कंपनी का कहना है कि हमने पिछले साल की तुलना में अपने ऑपरेटिंग मार्जिन में 80 बेसिस अंकों का इजाफा किया है. हमारी कैश फ्लो की स्थिति मजबूत रही, ऑपरेटिंग कैश फ्लो नेट इनकम की 123% रही. 

Wipro Revenue Wipro Net Profit Wipro