/financial-express-hindi/media/post_banners/LC1hlZXceBqrbfhYv1Fn.webp)
इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी विप्रो लिमिटेड (Wipro Ltd) ने आज बुधवार को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है.
Wipro Q2 Results: इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी विप्रो लिमिटेड (Wipro Ltd) ने आज बुधवार को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी का नेट प्रॉफिट जुलाई-सितंबर तिमाही में 9.6 प्रतिशत गिरकर 2,649.1 करोड़ रुपये पर आ गया है. एक साल पहले की समान अवधि में विप्रो लिमिटेड को 2,930.6 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी ने बताया कि गैर-अमेरिकी बाजारों में आय घटने के चलते उसके शुद्ध लाभ में कमी हुई.
कंपनी का बयान
कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसे 2,649.1 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 2,930.6 करोड़ रुपये था. दूसरी तिमाही में कंपनी की आय बढ़कर 22,539.7 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 19,667.4 करोड़ रुपये थी.
2022 Lexus ES 300h कार भारत में लॉन्च, कीमत 59.71 लाख रुपये, क्या है इसमें खास?
गैर-अमेरिकी बाजारों में आय में गिरावट
विप्रो ने कहा कि दूसरी तिमाही में गैर-अमेरिकी बाजारों में उसकी आय में गिरावट हुई है. यूरोप में कमाई एक साल पहले के 918.6 करोड़ रुपये से घटकर इस अवधि में 787.5 करोड़ रुपये रह गई. इसी तरह एशिया प्रशांत, पश्चिम एशिया, अफ्रीका (एपीएमईए) क्षेत्र में आय घटकर 219.4 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 302.8 करोड़ रुपये थी.
(इनपुट-पीटीआई)