scorecardresearch

Wipro Q4 Results: विप्रो का चौथी तिमाही में मुनाफा 27.7% बढ़ा, रेवेन्यू में भी इजाफा

Wipro Q4 Results: कंपनी का कंसोलिडेटिड नेट प्रॉफिट 31 मार्च 2021 को खत्म होने वाली चौथी तिमाही में 27.7 फीसदी के उछाल के साथ 2,972 करोड़ रुपये रहा है.

Wipro Q4 Results: कंपनी का कंसोलिडेटिड नेट प्रॉफिट 31 मार्च 2021 को खत्म होने वाली चौथी तिमाही में 27.7 फीसदी के उछाल के साथ 2,972 करोड़ रुपये रहा है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Wipro Q4 Results profit increased 27.7 percent revenue also up

कंपनी का कंसोलिडेटिड नेट प्रॉफिट 31 मार्च 2021 को खत्म होने वाली चौथी तिमाही में 27.7 फीसदी के उछाल के साथ 2,972 करोड़ रुपये रहा है.

Wipro Q4 Results: IT कंपनी विप्रो ने गुरुवार को बताया कि कंपनी का कंसोलिडेटिड नेट प्रॉफिट 31 मार्च 2021 को खत्म होने वाली चौथी तिमाही में 27.7 फीसदी के उछाल के साथ 2,972 करोड़ रुपये रहा है. विप्रो को एक साल पहले की समान अवधि में 2,326.1 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था, जिसकी वजह कंपनी के इक्विटी होल्डर थे.

आईटी कंपनी का रेवेन्यू समीक्षाधीन तिमाही के दौरान 3.4 फीसदी बढ़कर 16,245.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. 2019-20 की समान अवधि में यह 15,711 करोड़ रुपये था.

Advertisment

31 मार्च, 2021 को खत्म हुए साल में, कंपनी का कंसोलिडेटिड नेट प्रॉफिट 11 फीसदी बढ़कर 10,796.4 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष में 9,722.3 करोड़ रुपये था.

विप्रो का 2020-21 में सालाना रेवेन्यू 1.5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 61,943 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो 2019-20 में 61,023.2 करोड़ रुपये था.

Flipkart ने खरीदी Cleartrip में 100% हिस्सेदारी; हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में मजबूत होगी पकड़

Wipro