scorecardresearch

Wipro Q4 results: विप्रो का मुनाफा 8% घटकर 2835 करोड़ पर आया, रेवेन्यू 4% घटकर 22208 करोड़

Wipro Net Profit : आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो का मुनाफा करीब 8 फीसदी कम होकर 2834.6 करोड़ रुपये रहा है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 3074.5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

Wipro Net Profit : आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो का मुनाफा करीब 8 फीसदी कम होकर 2834.6 करोड़ रुपये रहा है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 3074.5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Wipro Profit and Revenue Details

Wipro Outlook : मैनेजमेंट के अनुसार कंपनी आने वाले अवसरों को लेकर आशावादी है. कंपनी एक बड़े तकनीकी बदलाव के कगार पर है. (Reuters)

Wipro Q4FY24 Results Updates : आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो का मुनाफा फाइनेंशियल ईयर 2024 की चौथी तिमाही में घटा है. कंपनी का मुनाफा (Wipro Net Profit) करीब 8 फीसदी कम होकर 2834.6 करोड़ रुपये रहा है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 3074.5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार इस दौरान कंपनी की परिचालन से होने वाली इनकम भी घट गई है. आज यानी 19 अप्रैल 2024 को विप्रो का शेयर BSE पर 1.74 फीसदी बढ़कर 452 रुपये के भाव पर (Wipro Stock Price) बंद हुआ है.

इनकम 4.2 फीसदी घटी

विप्रो की परिचालन से होने वाली इनकम (Wipro Revenue) सालाना आधार पर 4.2 फीसदी घटकर 22,208.3 करोड़ रुपये रही है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी की इनकम 23190.3 करोड़ रुपये रही थी. हालांकि कंपनी का मुनाफा और रेवेन्यू दोनों बाजार के अनुमानों से बेहतर रहा है. आईटी सर्विसेज सेगमेंट रेवेन्यू तिमाही बेसिस पर 0.1 फीसदी बढ़कर, जबकि सालाना बेसिस पर 6.4 फीसदी घटकर 2657.4 मिलियन डॉलर रहा है. 

Wipro Q4 EBITDA 

Advertisment

विप्रो का EBIT तिमाही आधार पर 9 फीसदी घटकर 3560 करोड़ रुपये रहा है, हालांकि यह भी अनुमान से बेहतर है. वहीं EBIT मार्जिन तिमाही बेसिस पर 131 बेसिस प्वॉइंट बढ़कर 16 फीसदी रहा है. तिमाही बेसिस पर नेट प्रॉफिट 5.8 फीसदी बढ़कर 2858 करोड़ रहा है तो तिमाही बेसिस पर रेवेन्यू तकरीबन फ्लैट रहा है. 

आगे के लिए पॉजिटिव है कंपनी

विप्रो मैनेजमेंट के अनुसार वित्त वर्ष 2024 आईटी इंडस्ट्री के लिए एक चुनौतीपूर्ण साल साबित हुआ और व्यापक आर्थिक माहौल अनिश्चित बना हुआ है. हालांकि, कंपनी आगे आने वाले अवसरों को लेकर आशावादी है. कंपनी एक बड़े तकनीकी बदलाव के कगार पर है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमारे ग्राहकों की जरूरतों को बदल रही है, क्योंकि वे प्रतिस्पर्धात्मक लाभ और बढ़े हुए बिजनेस वैल्यू के लिए इसकी ताकत का उपयोग करना चाहते हैं. मैनेजमेंट के अनुसार हमारे पास अपने लक्ष्य पूरे करने के लिए दुनिया भर में 2,30,000 से अधिक विप्रो के कर्मचारियों की क्षमताएं, लीडरशिप और ताकत है.

Wipro Revenue Wipro Stock Price Wipro Net Profit