/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/dnWhUZ9bnFHaJ91RQELc.jpg)
Buy or Sell Wipro: आज कारोबार में आईटी स्टॉक Wipro में तेजी देखने को मिल रही है.
Buy or Sell Wipro Share: आज के कारोबार में आईटी सेक्टर के शेयर Wipro में तेजी देखने को मिल रही है. आज शेयर करीब 1.5 फीसदी मजबूत होकर 401 रुपये पर पहुंच गया है. इसके पहले शुक्रवार को यह 394 रुपये पर बंद हुआ था. बीते हफ्ते आईटी कंपनी ने दिसंबर तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी किए थे, जो बाजार को पसंद आ रहे हैं. हालांकि Wipro के शेयर में आउटलुक को लेकर ब्रोकरेज हाउस की राय मिली जुली है. कुछ ने शेयर में जोरदार तेजी की उम्मीद जताते हुए निवेश की सलाह दी है, तो किसी ने न्यूट्रल रुख दिया है. शेयर में 1 साल में 38 फीसदी कमजोरी आ चुकी है.
HDFC Bank में कमाई का मौका, शेयर दे सकता है 26% रिटर्न, तिमाही नतीजों से बाजार खुश
480 रुपये जा सकता है शेयर का भाव
ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल Wipro के शेयर को लेकर बुलिश है और निवेश की सलाह देते हुए 480 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 394 रुपये के लिहाज से इसमें 22 फीसदी रिटर्न का अनुमान है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की ग्रोथ पियर्स के मुकाबले कुछ नरम रही है. दिसंबर तिमाही में QoQ बेसिस पर CC के टर्म में ग्रोथ म्यूटेड 0.6 फीसदी रही. मार्च तिमाही के लिए गाइडेंस (-0.6%-1%) भी उत्साह बढ़ाने वाला नहीं है. लेकिन कुछ फैक्टर बेहद पॉजिटिव हैं. फ्रंटलाइन सेल्स, लार्ज डीरल पर फोकस, टॉप क्लाइंट्स ग्रोथ बढ़ाने पर फोकस होने का फायदा आगे मिलेगा. मैनेजमेंट को उम्मीद है कि इन सबसे FY24 में कंपनी की ग्रोथ मजबूत होगी. ब्रोकरेज का कहना है कि शार्ट टर्म में भले ही दबाव रहे, मिड टर्म और लॉन्ग टर्म के लिए आउटलुक बेहतर है.
ब्रोकरेज ने गिरावट का जताया अनुमान
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Wipro के शेयर पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 380 रुपये रखा है. यह करंट प्राइस के मुकाबले 3 फीसदी कम है. ब्रोकरेज का कहना है कि FY23 में ऑर्गेनिक ग्रोथ Tier-1 आईटी शेयरों में सबसे कमजोर रह सकता है. मार्जिन मैनेजमेंट की मिड टर्म गाइडेंस रेंज 17-17.5% से कम रह सकता है. हालांकि ब्रोकरेज ने FY23 और FY25 EPS अनुमान को 4 फीसदी बढ़ाया है, लेकिन FY24 EPS का अनुमान कम किया है.
Wipro के कैसे रहे नतीजे
Wipro का मुनाफा अक्टूबर से दिसंबर 2022 के दौरान 3 फीसदी बढ़कर 3053 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल की तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 2,969 करोड़ रुपये रहा था. कन्सॉलिडेटेड रेवेन्यू में सालाना आधार पर 14.3 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया और यह 23,229 करोड़ रुपये रहा. पूरे वित्त वर्ष (FY23) के लिए कंपनी ने अपने आईटी सर्विसेज बिजनेस के रेवेन्यू में 11.5-12% बढ़ोतरी की उम्मीद जताई है. इसके साथ ही कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए 1 रुपये के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा भी की है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)