scorecardresearch

Buy or Sell or Hold Wipro? विप्रो के रिजल्ट से बाजार निराश, स्टॉक में बड़ी गिरावट, इन्वेस्टर्स क्या करें?

View on Wipro Stock: आईटी कंपनी के कमजोर नतीजों और कमजोर गाइडेंस से बाजार और निवेशकों का सेंटीमेंट खराब हुआ है. विप्रो की टॉपलाइन ग्रोथ टियर 1 पियर्स में लोएस्ट है.

View on Wipro Stock: आईटी कंपनी के कमजोर नतीजों और कमजोर गाइडेंस से बाजार और निवेशकों का सेंटीमेंट खराब हुआ है. विप्रो की टॉपलाइन ग्रोथ टियर 1 पियर्स में लोएस्ट है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Wipro Stock Outlook

Wipro Stock Price: आईटी सर्विसेज कंपनी विप्रो के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिल रही है. (reuters)

Wipro Stock Price Today: आईटी सर्विसेज कंपनी Wipro के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिल रही है. शेयर आज करीब 3.5 फीसदी टूटकर 390 रुपये के भाव पर आ गया जो बुधवार को 407 रुपये पर बंद हुआ था. आईटी कंपनी के कमजोर नतीजों और कमजोर गाइडेंस से बाजार और निवेशकों का सेंटीमेंट खराब हुआ है. विप्रो की टॉपलाइन ग्रोथ टियर 1 पियर्स में लोएस्ट है, वहीं मुनाफा और रेवेन्यू दोनों घटा है. कंपनी ने दिसंबर तिमाही के लिए गाइडेंस भी घटाया है. फिलहाल नतीजों के बाद ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस भी शेयर पर निगेटिव या न्यूट्रल दिख रहे हैं. कुछ ने तो इसमें बिकवाली की भी सलाह दी है. बता दें कि कंपनी का रेवेन्यू में लगातार तीसरी तिमाही में गिरावट आई है. BFSI, कम्युनिकेशन और मैन्युफैक्चरिंग सभी में कमजोरी रही.

Bajaj Finance: ब्रोकरेज इस ब्लूचिप मल्टीबैगर स्टॉक पर बुलिश, 9600 रु जा सकता है भाव, 10 साल में 63 गुना दे चुका है रिटर्न

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Wipro पर Neutral रेटिंग दी है और 418 रुपये का टारगेट दिया है. यह करंट प्राइस 407 रुपये से 3 फीसदी अधिक है. ब्रोकरेज का कहना है कि सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ कमजोर रहा, वहीं दिसंबर तिमाही के लिए कंपनी ने गाइडेंस भी कमजोर दिया है. कंपनी की टॉपलाइन ग्रोथ टियर 1 आईटी कंपनियों में लोएस्ट रह सकती है. वहीं मार्जिन भी मैनेजमेंट के मिड टर्म गाइडेड रेंज 17.0- 17.5% से नीचे है. ब्रोकरेज ने FY24E, FY25E EPS अनुमान में 8.2% और 5.0% से कटौती की है. FY24 में कंपनी की ग्रोथ कमजोर रहने का अनुमान है. आगे कंपनी क्या नया स्ट्रैटेजी ले आती है, इस पर नजरें रहेंगी.

ब्रोकरेज हाउस च्वॉइस ब्रोकिंग

ब्रोकरेज हाउस च्वॉइस ब्रोकिंग ने Wipro पर ADD रेटिंग दी है और 445 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. करंट प्राइस 407 रुपये है. ब्रोकरेज का कहना है कि चुनौतीपूर्ण माहौल के बावजूद, कंपनी लांग टर्म टारगेट को पाने के लिए जरूरी निर्णय ले रही है. विप्रो लगातार टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश कर रही है, जिससे प्रॉफिटेबल ग्रोथ को बूस्ट मिले. कंपनी वर्क फोर्स को एआई-ड्राइवेन फ्यूचर के लिए तैयार करने के लिए ट्रेनिंग और स्किल बढ़ाने पर फोकस है. AI360 रणनीति में निवेश से पूरे संगठन में पर्याप्त एफिसिएंसी हासिल हो रही है. कंपनी को भरोसा है कि ये निवेश लगातार बदलते व्यापार और आर्थिक माहौल में उसकी लचीलापन और प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाएंगे. ब्रोकरेज को अनुमान है कि विप्रो FY23-FY26E के दौरान 4%, 9%, 9% का रेवेन्यू, EBIT और PAT CAGR दे सकता है.

Federal Bank: झुनझुनवाला पोर्टफोलियो के इस बैंकिंग स्टॉक में कमाई का मौका, 170 रु तक जा सकता है भाव, क्या है CMP

ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस की राय

ब्रोकरेज हाउस HSBC ने Wipro पर Hold रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस घटाकर 350 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने भी Wipro पर Hold रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस घटाकर 400 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज हाउस Citi ने Wipro पर Sell रेटिंग दी है और टारगेट घटाकर 360 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज हाउस BofA ने Wipro पर Underperform रेटिंग दी है और 350 रुपये का टारगेट दिया है. जबकि गोल्ड मैन सैक्स ने Wipro पर Sell रेटिंग दी है और आरगेट प्राइस घटाकर 380 रुपये कर दिया है.

कैसे रहे कंपनी के नतीजे

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी विप्रो का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में मुनाफा 2667.3 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर बना रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2649.1 करोड़ रुपये रहा था. विप्रो का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए आईटी सेवाओं की ग्रोथ का अनुमान 3.5-1.5 फीसदी है, जो स्थिर मुद्रा के संदर्भ में लगभग 21,642.59-22,097.44 करोड़ रुपये है. विप्रो ने कहा कि कंपनी का परिचालन से आने वाला रेवेन्‍यू हल्की गिरावट के साथ 22,515.9 करोड़ रुपये पर आ गया. पिछले साल की समान तिमाही में उसका रेवेन्‍यू 22,539.7 करोड़ रुपये था. विप्रो की आईटी सेवाओं का रेवेन्‍यू घटकर 22,395.8 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल समान अवधि में 22,520.5 करोड़ रुपये था. हालांकि बाकी क्षेत्रों में कंपनी के कारोबार में मामूली ग्रोथ हुई. विप्रो के कारोबार में शीर्ष योगदान देने वाले बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्‍योरेंस, मैन्युफैक्चरिंग और कंज्‍यूमर सेग्‍मेंट में गिरावट आई है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Market Wipro Shares Wipro Stock Market Investment