/financial-express-hindi/media/post_banners/r8TvOBi8gD9xZUtVyBuX.jpg)
Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 17 नवंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट Wipro, Tata Power, Bikaji Foods International, Nykaa, Paytm, Aurobindo Pharma, Hindustan Zinc, Timken India, Waaree Technologies, Tera Software, Cholamandalam Financial Holdings, Ircon International, CMS Info Systems, Global Health, Usha Martin जैसे शेयर शामिल हैं.
Wipro
आईटी सर्विसेज कंपनी Wipro ने यूरोपीय वर्क्स काउंसिल (EWC) की स्थापना पर कर्मचारी प्रतिनिधियों के साथ समझौता किया है. विप्रो का EWC भारत-मुख्यालय वाली कंपनी द्वारा स्थापित किया जाने वाला पहला है.
Tata Power
टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी की सहायक कंपनी टाटा पावर सोलर सिस्टम्स ने MSME सेक्टर को सोलर सॉल्यूशंस अपनाने में मदद करने के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ करार किया है. इस सहयोग का उद्देश्य हरित ऊर्जा तक पहुंच में सुधार करना और बिजली की लागत में बचत करना है, जिससे MSME को अधिक लाभदायक बनाया जा सके.
Bikaji Foods International
गोल्डमैन सैक्स फंड्स - गोल्डमैन सैक्स इंडिया इक्विटी पोर्टफोलियो ने एथनिक स्नैक्स कंपनी Bikaji Foods International में 324.5 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर 17.45 लाख शेयर हासिल किए हैं.
Nykaa
लाइटहाउस इंडिया फंड III लिमिटेड ने Nykaa फैशन ऑपरेटर FSN E-Commerce Ventures में 175.13 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर 3 करोड़ शेयर ऑफलोड किए हैं.
Paytm
ब्लूमबर्ग के मुताबिक, सॉफ्टबैंक अब Paytm में 215 मिलियन डॉलर की हिस्सेदारी बेचने की सोच रहा है. प्री-आईपीओ निवेशकों के लिए लॉक-इन इस सप्ताह के अंत में समाप्त हो रहा है. जापानी निवेशक Paytm में 29 मिलियन शेयर 555 रुपये से 601.45 रुपये प्रति शेयर पर बेचने की पेशकश कर रहा है, जो मौजूदा बाजार मूल्य पर 7.72 फीसदी तक की छूट है.
Aurobindo Pharma
Aurobindo Pharma को USFDA से यूनिट XI के लिए एस्टेबलिशमेंट इंसपेक्शन रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जो आंध्र प्रदेश के पिडीभीमवरम में एक API नॉन-एंटीबायोटिक विनिर्माण सुविधा है. फरवरी 2019 में USFDA द्वारा यूनिट का निरीक्षण किया गया था और जून 2019 में एक वार्निंग लेटर जारी किया गया था. इस यूनिट का USFDA द्वारा 25 जुलाई - 2 अगस्त के दौरान भी निरीक्षण किया गया था और 3 ऑब्जर्वेशन के साथ एक फॉर्म 483 जारी किया गया था.
Hindustan Zinc
Hindustan Zinc ने कहा कि निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 15.50 रुपये प्रति शेयर के दूसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है. डिविडेंड के रूप में 6549.24 करोड़ रुपये को मंजूरी मिली है.