scorecardresearch

लंदन की कंपनी Capco को खरीदेगी Wipro, 10,500 करोड़ रु की डील

विप्रो (Wipro) ने बताया कि वह कैपको (Capco) को 1.45 अरब डॉलर (10,500 करोड़ रुपये) में खरीद रही है.

विप्रो (Wipro) ने बताया कि वह कैपको (Capco) को 1.45 अरब डॉलर (10,500 करोड़ रुपये) में खरीद रही है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Wipro to buy london based company Capco deal of 10,500 crore rupees

विप्रो (Wipro) ने बताया कि वह कैपको (Capco) को 1.45 अरब डॉलर (10,500 करोड़ रुपये) में खरीद रही है.

सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो (Wipro) ने गुरुवार को बताया कि वह वैश्विक स्तर पर प्रबंधन और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में परामर्श सेवाएं देने वाली कंपनी कैपको (Capco) को 1.45 अरब डॉलर (10,500 करोड़ रुपये) में खरीद रही है. कैप्को का मुख्यालय लंदन में है. यह विप्रो द्वारा किसी दूसरी कंपनी को खरीदने की सबसे बड़ी डील है. विप्रो ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा है कि कैपको के आने से परामर्श और सूचना प्रौद्योगिकी सेवा क्षेत्र में उसकी स्थिति मजबूत होगी. यह डील जून के आखिर तक पूरी होने की उम्मीद है.

1998 में शुरू हुई थी कैपको कंपनी

विप्रो ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि ग्राहकों को स्ट्रैटजिक डिजाइन, डोमेन और कंसल्टिंग, डिजिटल ट्रांसफोर्मेशन, क्लाउड, साइबरसिक्योरिटी, डेटा और आईटी सर्विसेज में विप्रो की क्षमताओं और बैंकिंग, पेमेंट्स, कैपिटल मार्केट्स, इंश्योरेंस, रिस्क और रेगुलेटरी ऑफरिंग में कैपको की क्षमताओं से फायदा होगा.

Advertisment

कैपको 1998 में शुरू हुई थी और इसके 100 से ज्यादा ग्राहक हैं. इनमें से कुछ लंबे समय से इसके साथ जुड़े है. कंपनी में 16 देशों में स्थापित उसके 30 प्रतिष्ठानों में 5,000 कंसल्टेंट काम कर रहे हैं. कंपनी ने 2020 में 72 करोड़ डॉलर की कमाई की थी.

Gold: कोरोना वैक्सीनेशन की बढ़ती रफ्तार से सस्ता हो रहा सोना? चांदी के दाम भी 67,000 के नीचे

दूसरी नियामक मंजूरियों की जरूरत

विप्रो के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और मैनेजिंग डायरेक्टर थियेरी डेलापोर्ट (Thierry Delaporte) ने कहा कि विप्रो और कैपको के कामकाज के मॉडल एक दूसरे के पूरक हैं. उन्हें यकीन है कि कैपको हमारे साथ विप्रो को अपना नया घर बताते हुए गर्व अनुभव करेंगे. कैपको के सीईओ लांस लेवी (Lance Levy) ने कहा कि दोनों कंपनियां मिलकर अपने ग्राहकों को उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप कायाकल्प के पूरे समाधान उपलब्ध कराएंगी.

डील को अमेरिका, जर्मनी, कनाडा, ब्राजील और ऑस्ट्रिया के प्रतिसपर्धा कानूनों के तहत एंट्री-ट्रस्ट अप्रूवल के साथ दूसरे रेगुलेटरी अप्रूवल की भी जरूरत पड़ेगी.

Wipro