scorecardresearch

Hiring in Wipro : विप्रो इस साल 17 हजार फ्रेशर्स को देगी नौकरी, कंपनी ने दूसरी बार बढ़ाई सैलरी

विप्रो को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 19 फीसदी अधिक मुनाफा हुआ है. कंपनी ने दूसरी तिमाही में 2,930 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. कंपनी का रेवेन्यू भी 30 फीसदी बढ़ कर 19,760 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

विप्रो को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 19 फीसदी अधिक मुनाफा हुआ है. कंपनी ने दूसरी तिमाही में 2,930 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. कंपनी का रेवेन्यू भी 30 फीसदी बढ़ कर 19,760 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Hiring in Wipro : विप्रो इस साल 17 हजार फ्रेशर्स को देगी नौकरी, कंपनी ने दूसरी बार बढ़ाई सैलरी

विप्रो ने फ्रेशर्स की हायरिंग का टारगेट बढ़ा दिया है.

देश की टॉप आईटी कंपनियों में शुमार विप्रो (Wipro) मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान 17 हजार फ्रेशर्स की भर्ती करेगी. अगले वित्त वर्ष ( 2022-23) के दौरान यह संख्या 25 हजार तक पहुंच सकती है. कंपनी में Attrition Rate ( नौकरी छोड़ कर जाने की दर) इस तिमाही के दौरान बढ़ कर 20.5 फीसदी हो गई है. पिछली तिमाही में यह दर 15.5 फीसदी थी. हालांकि इस बीच कंपनी ने सैलरी में दूसरी बढ़ोतरी की है. बढ़ी हुई सैलरी सितंबर से लागू हो गई है.

कंपनी ने फ्रेशर्स की भर्ती का टारगेट बढ़ाया

कंपनी के सीएफओ जतिन दलाल के मुताबिक कंपनी ने 11,475 कर्मचारी जोड़े हैं. इसके साथ ही कंपनी के कर्मचारियों की संख्या बढ़ कर 2,21,365 हो गई है. जहां तक कैंपस से सेलेक्शन का मामला है तो इसने जून-सितंबर तिमाही में 8,100 फ्रेशर्स की भर्ती की है. किसी भी तिमाही में यह फ्रेशर्स की अब तक की सबसे बड़ी भर्ती है. कंपनी ने फ्रेशर्स की भर्ती का टारगेट बढ़ा दिया था. पहले उसका इरादा 6 हजार फ्रेशर्स की भर्ती का था.

Advertisment

Wipro Q2 Results : विप्रो के मुनाफे में 19 फीसदी का इजाफा, रेवेन्यू 30 फीसदी बढ़कर 19,760 करोड़ रुपये

कंपनी को दूसरी तिमाही में 2,930 करोड़ रुपये का मुनाफा

विप्रो को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 19 फीसदी अधिक मुनाफा हुआ है. कंपनी ने दूसरी तिमाही में 2,930 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. कंपनी का रेवेन्यू भी 30 फीसदी बढ़ कर 19,760 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी का आईटी सेगमेंट का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 6.9 फीसदी बढ़ा है वहीं सालाना आधार पर रेवेन्यू में 29.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

कंपनी के सीईओ और एमडी Thierry Delaporte ने कहा कि दूसरी तिमाही के नतीजे बताते हैं कि कंपनी की रणनीति बिल्कुल सही ढंग से काम कर रही है. हम 10 अरब डॉलर के रेवेन्यू को पार कर चुके हैं. कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर जतिन दलाल ने कहा कि दूसरी तिमाही में कंपनी ऑपरेटिंग मार्जिन कायम रखने में कामयाब रही. कंपनी ने हाल में जो अधिग्रहण किए हैं और इसकी ओर से जो निवेश हुआ है उससे बिजनेस स्केल में बढ़ोतरी हुई है.

Forbes Best Employer ranking: भारत में Reliance बना बेस्ट एम्प्लॉयर, जानिए और कौन सी कंपनियां रखती है अपने कर्मचारियों का ख्याल

Wipro